भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रविवार को प्रात: मुख्यमंत्री निवास में पौधा रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर समेत कई मंत्री और विधायक गण इस मौके पर मौजूद रहे।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा ‘एक वृक्ष, एक जीवन समान! आज निवास पर मंत्रीगण तथा विधायक साथियों के साथ पौधरोपण किया। पेड़-पौधों से हमारी धरा और समृद्ध होगी व हमें अधिक शुद्ध प्राणवायु प्रदान कर स्वस्थ जीवन जीने का आशीर्वाद प्रदान करेगी। आप भी पौधरोपण कर अपनी धरती की सेवा कीजिए। धरा और जीवन को समृद्ध बनाइये।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने नर्मदा जयंती पर शुक्रवार को अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की थी कि वे प्रतिदिन एक पौधा लगाएंगे। उन्होंंने प्रतिदिन एक पौधा रोपण का संकल्प लिया है।