भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शुक्रवार को ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। यहां वे ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों की सौगात देंगे। सीएम 185 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। सीएम शिवराज सिंह के साथ क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।
इन विकास कार्यों की देंगे सौगात
- 68.19 करोड़ की राशि से ग्वालियर जिले के पैहसारी, ककेटो बांध से रायपुर बांध, गिरवाई बांध, वीरपुर बांध, मामा का बांध, हनुमान बांध तक सुदृढ़ीकरण, पुनरुद्धार और आधुनिकीकरण का कार्य होगा।
- 58.97 करोड़ राशि से वाटर प्लांट तिघरा, साड़ा क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों के 28 गांव में पेयजल योजना के तहत फिल्टर पानी प्लांट लगाया जाएगा।
- 39.62 करोड़ की राशि से कुलैथ में सीएम राइज स्कूल का निर्माण कार्य।
- 17.73 करोड़ की राशि से तिघरा जलाशय में ग्राउटिंग और बटरेस का निर्माण, साथ ही अंडर वाटर पॉइंटिंग का कार्य।
- 1.04 करोड़ की राशि से महेश्वरा तालाब का सुदृढ़ीकरण कार्य।