img-fluid

कोटवारों के लिए CM शिवराज ने किए कई बड़े ऐलान, दोगुना किया मानदेय

September 24, 2023

भोपाल। भोपाल (Bhopal) के लाल परेड ग्राउंड (Lal Parade Ground) में कोटवारों का सम्मेलन का आयोजन किया गया। सीएम ने कोटवारों (Kotwars) पर पुष्पवर्षा कर कोटवारों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह ग्राम देवता के पूजा के बिना कोई काम नहीं होता, उसी तरह कोटवारों की जानकारी के बिना गांव में कोई काम आगे नहीं बढ़ता। उन्होंने कोटवारों को चलता फिरता गुगल बताते हुए कहा कि जिस प्रकार गुगल के पास देश विदेश की जानकारी होती है, उसी प्रकार कोटवारों के पास गांव की पूरी जानकारी होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार का मुखिया होने के नाते हर वर्ग के सुख दुख का ध्यान रखना मेरा धर्म है। उन्होंने कोटवारों के लिए कई घोषणाएं की। सीएम ने कहा कि सभी कोटवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। सभी कोटवारों की वर्दी का रंग अब खाकी होगा। कोटरवार भाई-बहन को सेवानिवृत्ति के बाद एक लाख रुपए क राशि दी जाएगी।


सीएम ने कहा कि कोटवारों का मानदेय में हर साल पांच सौ रुपए की वृद्धि होगी। ऐसे कोटवार जिनके पास सेवा भूमि नहीं हैं, उनका मानदेय चार हजार से बढ़ाकर आठ हजार रुपए किया जाएगा। तीन एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय एक हजार से बढ़ाकर दो हजार रुपए किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि 7.5 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय 600 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए किया जाएगा। 10 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का न्यूनतम मानदेय एक हजार दिया जाएगा। कोटवार पद पर नियुक्ति के लिए कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नहीं होगी। हर कोटवार को सीयूजी सिम दी जाएगी। रिचार्ज के लिए प्रतिमाह पैसा शासन देगा। कोटवार परिवारों की हर बहन को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा।

Share:

महिला आरक्षण विधेयक तेजी के साथ लागू करना चहिए - अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा

Sun Sep 24 , 2023
मुंबई । अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Actress Priyanka Chopda) ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक (Women’s Reservation Bill) तेजी के साथ लागू करना चहिए (Should be Implemented Rapidly) । प्रियंका का यह बयान विपक्षी कांग्रेस के विधेयक को तत्काल लागू करने की मांग के बीच आया है। संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में पारित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved