छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को कहा कि छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध जामसावली मंदिर (Jamsawali Temple) में भी श्री हनुमान लोक का निर्माण होगा। इसे उज्जैन के श्री महाकाल लोक (Shri Mahakal Lok) की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 19 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। उसकी तैयारियों का जायजा लेने ही वे छिंदवाड़ा आए।
शिवराज ने छिंदवाड़ा की एयर स्ट्रिप पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि अमित शाह के दौरे पर एक विशाल आमसभा होगी। इसका शंखनाद हम कर ही चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने कार्यकाल शिवाजी की प्रतिमा हटाई थी। उसे स्थापित करने सौंसर आए थे। तब छिंदवाड़ा के विकास को लेकर कुछ योजनाएं भी हमारे संज्ञान में लाई गई थी।
CM ने कहा, हमारी सरकार लाड़ली बहना योजना सहित तमाम जनकल्याणकारी योजना चला रही है। कमलनाथ सरकार द्वारा कर्ज माफी की झूठी घोषणा के कारण कई किसान डिफॉल्टर हो गए थे। उनका ब्याज हमारी सरकार भर रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि हमने फैसला किया है कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में अब सिर्फ कोविड ही नहीं, जो बच्चे अन्य कारणों से अपने माता-पिता खो चुके हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved