• img-fluid

    आशा-उषा कार्यकर्ताओं के लिए CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, मानदेय भी बढ़ाया

  • July 29, 2023

    भोपाल: मध्यप्रदेश (MP) के भोपाल में आशा-उषा कार्यकर्ताओं (Asha-Usha workers) के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान (Chief Minister Shivraj Chouhan) के शामिल न होने की खबर सामने आई थी. जिसके बाद आशा-उषा कार्यकर्ताओं की नाराजगी जाहिर होने के बाद उन्होंने इसमें हिस्सा लिया. सम्मेलन के दौरान सीएम शिवराज ने उनकी शिकायतों को दूर किया और अहम घोषणाएं कीं. सीएम शिवराज ने जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं के कार्यों का सरलीकरण, मानदेय 6000 रुपये तक बढ़ाना और विभिन्न लाभकारी योजनाओं में शामिल करने के वादे किए.

    साथ ही सीएम ने कर्मचारियों को आगे किसी आंदोलन की आवश्यकता के बिना उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. बता दें कि आशा उषा कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बाद सीएम शिवराज सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे. सीएम के प्लान में सम्मेलन में शामिल होने का जिक्र नहीं था. सीएम की गैरमौजूदगी से कार्यकर्ताएं नाराज थी. जब तक सीएम शिवराज सम्मेलन में नहीं आएंगे तब तक डटे रहने की बात कही गई थी.


    सीएम शिवराज ने घोषणा की कि कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा. हर आशा-ऊषा कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में शामिल किया जाएगा. अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करना पड़ता है अब आंदोलन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 2000 का मानदेय कम है, 6000 रुपये मानदेय मिलेगा. साथ ही मानदेय 1000 रुपये हर साल बढ़ेगा. महंगाई के अनुपात में साल दर साल बढ़ती हुई राशि मिलती रहेगी. वहीं, सेवानिवृत्ति के बाद आशा, उषा कार्यकर्ताओं को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. दुर्घटना बीमा भी मिलेगा. हर आशा उषा कार्यकर्ताओं को लाड़ली बहना योजना में शामिल किया जाएगा. आशा सुपरवाइजरों का मानदेय भी बढ़ाकर 13500 किया जाएगा, हर साल बढ़ेगा मानदेय.

    Share:

    पाकिस्तान के बड़े बिजनेसमैन ने अंजू को घर बैठे सैलरी देने का किया ऐलान, गिफ्ट किया प्लॉट

    Sat Jul 29 , 2023
    नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के एक बिजनेसमैन (Businessman) ने अंजू (Anju) से फातिमा (Fatima) बनी भारतीय महिला को प्लॉट (भूखंड) भेंट किया है. साथ ही मदद के तौर पर एक चेक भी सौंपा है. हालांकि, चेक में कितने पाकिस्तानी रुपए अंकित हैं, इसका जिक्र नहीं है. राजधानी इस्लामाबाद (islamabad) से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved