img-fluid

CM शिवराज ने रखी देवी लोक की आधारशिला, महोत्सव में पहुंचे डेढ़ लाख श्रद्धालु

May 31, 2023

सीहोर: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore District) में स्थित सलकनपुर (Salkanpur) में तीन दिवसीय महोत्सव (three day festival) के आखिरी दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने साधु संतों की मौजूदगी में देवी लोक (Devi Lok) की आधारशिला रखी. सीएम चौहान अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर सवा एक बजे पत्नी साधना सिंह चौहान (Sadhna Singh Chauhan) और बेटे कार्तिकेय (Kartikeya) के साथ सलकनपुर पहुंच गए थे. इस देवी लोक महोत्सव में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंचे थे. इस समारोह में प्रदेश के मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल हुए. सलकनपुर स्थित देवी लोक निर्माण की भव्यता के लिए तीन दिन दिवसीय देवी लोक महोत्सव (Devi Lok Mahotsav) का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का शुभारंभ 29 मई को कार्तिकेय सिंह चौहान और सांसद रमाकांत भार्गव ने किया था. कार्यक्रम के समापन के मौके पर आज 31 मई को सीएम शिवराज, पत्नी साधना और कार्तिकेय सिंह चौहान समेत अनेक जनप्रतिनिधि पहुंचे.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संतों की मौजूदगी में देवीलोक की आधारशिला रखी. सीएम चौहान ने लोगों को संबोधित भी किया, लेकिन उससे पहले यहां देवीलोक मॉडल की थ्री डी फिल्म दिखाई गई. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित संतों को नमन किया. इसके बाद सीएम शिवराज ने कहा “बिना सतसंग विवेक न होई, राम कृपा सुलभ न सोई.” सीएम ने रक्तबीज सहांर की कहानी भी सुनाई. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयासन देवी से दो वरदान मांगे. पहला ये कि मध्य प्रदेश की धरती पर अत्याचार और अन्याय न हो. वहीं सीएम शिवराज ने दूसरा वरदान ये मांगा कि सज्जनों का उद्धार और दुष्टों का संहार हो. साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा “बेटी है तो कल है. बेटी नहीं बचाओगे, तो बहू कहां से लाओगे. मां विजयासन मैया के आशीर्वाद से हमारी सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना औ लाडली बहना योजना शुरुआत की है.”


सीएम शिवराज सिंह चौहान आगें कहा “लोग कहते होंगे कि सरकार का काम तो सड़क बनवाना है, अस्पताल बनवाना है. अन्य काम करना है, तो फिर मैं मंदिर बनवाने में क्यों लगा हूं.” इसके बाद सीएम शिवराज ने श्रद्धालुओं से पूछा कि हमारा धर्म हमारी संस्कृति, हमारे आराध्य देव, हमारी मैया का भव्य मंदिर बने. यह सरकार का काम है के नहीं. मां सभी पर कृपा करें. मैया का मंदिर बनेगा, तो कृपा की बरसात होगी. धर्म की तरफ नौजवानों का झुकाव होगा, इसलिए मां ने प्रेरणा दी कि देवीलोक भी बनाओ तो बना रहे हैं. वहीं सीएम ने संतों से कहा कि यदि यहां कुछ और भी काम होना है तो वो भी जरुर करेंगे. कार्यक्रम के दौरान मंच से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवी लोक निर्माण के बारे में विस्तार से बताया. सीएम ने कहा ” महाकाल लोक की तर्ज पर सलकनपुर में देवी लोक बनाया जा रहा है. इसे धार्मिक अवधारणा के अनुरूप विकसित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत पर्यटक सुविधाओं के साथ-साथ देवी विंध्यवासिनी के विभिन्न स्वरूपों का चित्रण अलग- अलग अधोसंरचनाएं निर्मित करके की जाएंगी. समस्त कार्यों को हेरिटेज और धार्मिक स्वरूप के दृष्टिकोण से पत्थरों से सौंदर्यीकरण किया जाएगा.”

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि देवी लोक में 64 योगिनी प्लाजा वृत्ताकार निर्मित किया जाएगा. इसमें 64 योगिनियों के विभिन्न आयामों को म्यूरल के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा. देवी के विभिन्न स्वरूपों को प्रदर्शित करने की इस कल्पना को मध्य प्रदेश के भेड़ाघाट और उड़ीसा के हीरापुर से लिया गया है. मंदिर पहुंचने के पहले माता विजयासन देवी के नौ स्वरूपों को अलग- अलग म्यूरल के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. यही नहीं देवी के नौ स्वरूपों को कहानी और श्लोक के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. सीएम शिवराज ने बताया कि मंदिर के मुख्य द्वार के पास सप्त मातृका को मूर्ति और म्यूरल आर्ट के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. वेटिंग हॉल के टेरेस पर महाविद्या थीम, मां काली, तारा, छिन्नमस्ता, सुंदरी, बगुला मातंगी, भुनेश्वरी, सिद्ध विद्या, भैरवी के साथ धूमावती की झांकियां और मूर्ति म्यूरल आर्ट के रूप में प्रदर्शित की जाएगी. माता विजयासन मंदिर के मुख्य द्वार का लाल पत्थरों से सौंदर्यीकरण कर मां दुर्गा के विभिन्न श्लोकों को म्यूरल और संकेतों से सुसज्जित किया जाएगा. प्रवेश द्वार के समीप फाउंटेन ऑफ लाइट बनाया जाएगा. सुंदर पार्क और पर्यटकों के विश्राम के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं रहेंगी.

Share:

अंबानी परिवार में गूंजी किलकारियां, आकाश-श्लोका बने माता-पिता

Wed May 31 , 2023
नई दिल्ली: श्लोका मेहता (Shloka Mehta) और आकाश अंबानी (Akash Ambani) के घर एक बार फिर से बच्चे की किलकारी गूंजी है. श्लोका मेहता ने एक बेहद ही प्यारी सी बच्ची (Shloka Mehta blessed with baby girl) को जन्म दिया है. अप्रैल में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) के भव्य उद्घाटन समारोह के दौरान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved