भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार देर शाम बैतूल जिले (Betul district) के घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम मोरडोंगरी (Village Mordongri) में ग्रामसभा में ग्रामीणजनों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने ग्रामसभा के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही कुमारी सृष्टि और दर्शिमा को प्रमाण-पत्र एवं लाड़ली लक्ष्मी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कुमारी गीतिका, रश्मि और खुशी को छात्रवृत्ति के स्वीकृति-पत्र प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने बच्चे अवनीश, लक्ष्मी और कार्तिक से बात भी की। उन्होंने कलावति, बबली और कृतिका को पोषण टोकरी भी भेंट की।
मुख्यमंत्री चौहान मंतो बाई के घर रात्रि भोज के लिये पहुँचे
मुख्यमंत्री चौहान नव-निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए मंतो बाई के घर रात्रि भोज (Dinner at Manto Bai’s house) के लिए पहुँचे, तो मंतो बाई की खुशी का ठिकाना न रहा। मुख्यमंत्री चौहान ने मंतो बाई के नव-निर्मित आवास का फीता काट कर शुभारंभ किया। मंतो बाई ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री चौहान ने मंतो बाई के घर रात्रि भोज किया।
मुख्यमंत्री चौहान को मंतो बाई ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन भी निशुल्क मिला है और उनकी नातिन महक को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ भी मिल रहा है। साथ ही अन्नपूर्णा योजना के तहत हर माह निशुल्क खाद्यान्न भी मिलता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान को मंतो बाई ने राखी भी बांधी।
मुख्यमंत्री चौहान ने ग्रामसभा में कलिराम, शिवशंकर और बस्तीराम को व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टे प्रदान किये। उन्होंने ग्रामसभा को कोलगाँव, छतरपुर और सलैया के ग्रामीणों को सामुदायिक वन अधिकार पट्टे वितरित किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने पेसा समिति, मातृ सहयोगिनी समिति और स्व-सहायता समूह की महिलाओं से भी चर्चा की। इस अवसर पर सांसद दुर्गादास उइके, विधायक योगेश पंडाग्रे और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved