img-fluid

सीएम शिवराज ने किया मप्र के पहले सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण, कहा

July 18, 2023

  • सीएम राइज स्कूल में हर सुविधा उलब्ध करवाएंगे

शाजापुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश के पहले सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण शाजापुर जिले की के गुलाना क्षेत्र में किया। इस दौरान जिले से बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राए कार्यक्रम स्थल पहुंचे। सीएम ने गुलाना का नाम बदलने की बात भी कही। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सवेरा हो गया है, चिडिय़ा घोंसले से निकल रही है, स्कूल की घंटी बज गई है, बच्चे सब स्कूल जा रहे हैं, हम भी तैयार हैं, स्कूल चलें हम, मिलकर स्कूल चलें हम। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों, मैं तुम्हारे सपनों को कभी मरने नहीं दूंगा, तुम ऊंचे आकाश में उड़ान भरो, इसके लिए तुम्हारा मामा हर सुविधा उपलब्ध कराएगा।
वहीं, मौजूदा जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जैसे फूल के बिना बगिया सूनी है, जैसे तारों बिना आकाश सूना है, जैसे धन के बिना व्यापार सूना है और जैसे बच्चों के बिना परिवार सूना है। ठीक वैसे ही शिक्षा के बिना जीवन सूना है। अटल जी ने स्कूल चलें हम अभियान को 23 साल पहले शुरू किया था। सीएम शिवराज ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बनाई गई नई शिक्षा नीति को हम अक्षरश: लागू करेंगे। मेरे बेटे-बेटी को अनंत शुभकामनाएं, आज सभी को आशीर्वाद देता हूं। आपने एक अच्छा काम किया कि संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर जी के नाम पर इस स्कूल का नाम रखा, बाबा साहब की एक प्रतिमा भी इस स्कूल में लगवाई जाएगी।



सरकार 9 हजार स्कूल बनाने जा रही
वर्तमान में 300 सीएम राइज स्कूल निर्माणाधीन हैं और आने वाले समय में प्रदेश में 9 हजार स्कूल भाजपा सरकार बनाने जा रही है। अब गरीब बच्चे भी आधुनिक सुविधाओं वाले स्कूलों में पढ़ेंगे। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कभी विद्यार्थियों की चिंता नहीं की लेकिन मेरा बेटा-बेटियों तुम पढ़ते जाओ, तुम्हारी चिंता तुम्हारा मामा करेगा। तुम्हारे जीवन में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी, ये भाजपा सरकार का संकल्प है। इस दौरान सीएम ने यहां उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिस स्कूल से आप पढ़ें हैं, वहां जरूर जाएँ और स्कूल की बेहतरी के लिए जो संभव हो, उसके लिए अवश्य प्रयास करें। आइये, हम सब मिलकर शिक्षित और समर्थ मध्यप्रदेश बनाने के लिए प्रण लें और प्रदेश का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे, यह सुनिश्चित करें।

छात्रों को देंगे लैपटाप और स्कूटी
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाई गई नई शिक्षा नीति को हम अक्षरश: लागू करेंगे। मेरे बेटा-बेटियों…जो बच्चे दूसरे गांव स्कूल जाते हैं, उन्हें इस साल साइकिल नहीं दूंगा, अब 4,500 रुपये उनके खाते में डाले जाएंगे। 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले सभी छात्रों के खातों में लैपटाप के लिए 25 हजार रुपये डाले जाएंगे और अपने-अपने स्कूलों में सबसे अधिक नंबर लाने वाले छात्रों को स्कूटी दी जाएगी। जिले में लगातार बारिश के चलते आयोजन स्थल के आसपास कीचड़ फैल गया, जिससे छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में परेशानियां हुई। कार्यक्रम स्थल के कुछ हिस्से में कीचड़ की वजह से छात्र-छात्राओं को कुर्सी लगाकर बैठना पड़ा। छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों व अन्य लोगों को भी परेशानी उठाना पड़ी।

Share:

सुनी सुनाई : मंगलवार 18 जुलाई 2023

Tue Jul 18 , 2023
केन्द्रीय मंत्रिमंडल से वीरेन्द्र सिंह की छुट्टी के संकेत! लगातार ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि मप्र भाजपा के वरिष्ठ सांसद और केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेन्द्र सिंह की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है। वीरेन्द्र सिंह दलित वर्ग के नेता हैं। वे पहले सागर और अब टीकमगढ से भाजपा सांसद हैं। दलित और वरिष्ठ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved