• img-fluid

    CM शिवराज ने विकास यात्रा को लेकर की समीक्षा बैठक, मंत्रियों को दी ये हिदायत

  • February 19, 2023

    भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को कैबिनेट मंत्रियों (cabinet ministers) के साथ सीएम हाउस में विकास यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक (review meeting) की। बैठक में सीएम ने मंत्रियों को काम में सुधार करने की हिदायत दी हैं। CM शिवराज ने विकास यात्रा (Journey of development) को लेकर सामने आई कमियों को दूर करने को कहा।

    बैठक की जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बैठक का का एजेंडा पहले से तय था। विकास यात्रा की समीक्षात्मक बैठक है। काफी उत्साहजनक और प्रभावी यात्रा पूरे प्रदेश के अंदर निकल रही हैं। सभी मंत्रियों ने स्वयं के जिले और प्रभार के जिलों के बारे में जानकारी दी। विकास यात्रा को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश हितानंद शर्मा भी उपस्थित थे।


    उन्होंने बताया कि यात्रा के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। प्रदेश में 58 हजार करोड़ रुपए की राशि जल जीवन मिशन के लिए मिली हैं। हालांकि मिश्रा ने मंत्रियों को सीएम के काम में कसावट को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि विकास यात्रा उसी दृष्टि से चल रही हैं। मंत्रियों की परफार्मेंस सुधारने को लेकर पूछे सवाल पर मिश्रा ने कहा कि ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई हैं। हालांकि चर्चा है कि विकास यात्रा के बाद मंत्रियों के परफार्मेंस को लेकर बैठक हो सकती हैं। प्रदेश में मंत्रि परिषद का विस्तार होना है। प्रदेश में 23 कैबिनेट मंत्री और 7 राज्य मंत्री हैं। अभी चार मंत्रियों के पद खाली हैं।

    Share:

    रंग-बिरंगे फ्लोट परेड के साथ सामाजिक संदेश देते हुए गोवा में कार्निवल शुरू

    Sun Feb 19 , 2023
    पणजी । रंग-बिरंगे फ्लोट परेड के साथ (With Colorful Float Parade) सामाजिक संदेश देते हुए (Giving Social Message) गोवा में (In Goa) कार्निवल शुरू हो गया (Carnival has Begun) । प्रतिभागियों ने कई अन्य लोगों के बीच ‘डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव’, ‘पर्यावरण बचाओ’ का संदेश दिया। कार्निवाल परेड की झलक देखने के लिए पणजी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved