इंदौर। अक्टूबर 2022 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग में टीआई धनेंद्र भदौरिया (TI Dhanendra Bhadoria) के लिए कहा था कि वो लोगों को डरा धमकाकर वसूली कर रहा है, तत्काल उस पर कार्रवाई करो। जरूरत हो तो ऐसे लोगों पर ईओडब्लयू (EOW) से छापे पड़वाओ, जांच कराओ। इसके बाद आनन-फानन में भदौरिया को निलंबित कर दिया गया, जांच बैठी इस दौरान उज्जैन अटैच (Ujjain Attached) किया गया, लेकिन अब चार माह बाद भदैरिया की बहाली हो गई है और साथ ही सिंगल आर्डर निकालते हुए उन्हें शिवपुरी ट्रांसफर कर दिया गया है।
सांसद शंकर लालवानी ने की थी शिकायत
सांसद शंकर लालवानी के एक रिश्तेदार को जमीन के मामले में उलझा कर भदौरिया ने लंबी-चौड़ी राशि वसूली की मांग रखी थी। निमाड के कॉटन कारोबारियों से भी जमकर वसूली की थी और फिर जंबू भंडारी के एक मकान को लेकर भी उन पर केस दर्ज कर डराने और वसूली की शिकायतें थी। सांसद शंकर लालवानी ने सीएम को उनकी पूरी कारगुजारियां बताई थी। इसके बाद सीएम ने उन्हें निलंबित करने के आदेश दिए थे, हालांकि इस आदेश को अमल में लाने के लिए भी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को करीब दो दिन लग गए थे। बाद में जांच बैठी, पीडितों ने सबूत भी पहुंचाएं लेकिन जांच में सब कुछ ठंडा कर दिया गया और सीएम के आदेश और भ्रष्टाचार की जीरो टालरेंस नीति भी फाइल में दब गई।
गृहमंत्री मिश्रा का खास है टीआई भदौरिया
भदौरिया गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के खास माने जातें हैं। जब उनके क्षेत्र में टीआई थी, तब उन्होंने गृहमंत्री के जन्मदिन पर पोस्टर लगवा दिए थे। टीआई पर लूट के मामले तक दर्ज हो चुके हैं और जेल भी जा चुके हैं। लेकिन वसूलीबाज टीआई का कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाया और फिर से बहाली कराकर उन्होंने सीएम, सांसद सभी को अपनी पहुंच बता दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved