img-fluid

CM Shivraj ने दी रंगपंचमी पर्व की शुभकामनाएं, कोरोना संक्रमण में संयम बरतने की अपील की

April 02, 2021
भोपाल । रंग पंचमी के त्योहार (Festivals of Rang Panchami) के दौरान आज गुरुवार को राजधानी भोपाल में धारा 144 लागू रहेगी। लोगों को सांकेतिक त्योहार मनाए जाने की हिदायत दी गई है। वहीं कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्मयंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chauhan) ने भी प्रदेश वासियों को रंगपंचमी (Colorful) पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बढ़ते कोरोना संक्रमण में संयम बरतने और घर पर रहकर त्यौहान मनाने की अपील की है।


सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि रंगों के महापर्व प्तरंगपंचमी की आपको हार्दिक बधाई। यह पावन पर्व आपके जीवन में खुशहाली, समृद्धि, सफलता और आनंद के नव रंग भरे। प्रेम, स्नेह और अपनत्व की वर्षा हो। शुभकामनाएं! साथ ही आप सबसे आग्रह कि इस पर्व को भी अपनों के बीच घर में ही मनायें, ताकि कोविड19 का संक्रमण न फैले। उन्होंने कहा कि आज हम संकल्प लें कि हम सामूहिक रूप से होली नहीं खेलेंगे। अपनी होली, अपने घर। जिस गति से कोविड19 बढ़ रहा है, ऐसे में हमें संयम बरतने की आवश्यकता है।

सीएम शिवराज ने बताया कि आज हमने रतलाम, खरगोन, बैतूल और छिंदवाड़ा में अधिकारियों की टीम भेजी हैं। जहां संक्रमण ज़्यादा है, वहां कैसे कोविड19 को नियंत्रित किया जाए, उसके प्रयास हम कर रहे हैं। कल प्रदेश में टीकाकरण का अभियान पूरी ताकत से प्रारम्भ हुआ है। कुछ अपवाद छोडक़र हमने सभी जगह लक्ष्य हासिल किया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जनता से कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह करते हुए कहा कि जिन नागरिकों की उम्र 45 साल से ज़्यादा है, उन सभी से मेरी अपील है कि वे टीका ज़रूर लगवाएँ। यह टीका कोविड19 से लडऩे की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। अस्पतालों में बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। मेरी सब से यह भी अपील है कि मास्क ज़रूर लगाएँ और सभी गाइडलाइंस का पालन करें।

 

Share:

Chief Minister Shivraj ने स्मार्ट पार्क में लगाया सप्तपर्णी का पौधा

Fri Apr 2 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj)  के संकल्प अनुसार रोजाना पौधारोपण (Plantation) करने का दौर लगातार जारी हैं। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने स्मार्ट पार्क में सप्तपर्णी का पौधा (Saptaparni plant in Smart Park) लगाया। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से वृक्षारोपण करने की अपील की है। भोपाल के स्मार्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved