भोपाल: सीएम शिवराज (CM Shivraj) और पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) के ट्वीट ने आज दुनिया को बता दिया की दोनों एक दूसरे का कितना सम्मान करते है. सिर्फ सम्मान ही नहीं एक दूसरे से एक भाई बहन की तरह प्यार भी करते हैं. उमा भारती ने आज सीएम शिवराज के साथ उनकी स्थिति को स्पष्ट किया, तो वही सीएम शिवराज ने भी ट्वीट करते हुए लिखा की उमा भारती जी मेरी बहन हैं, वे केवल दीदी ही नहीं, कई बार उनसे माँ का प्यार भी मिलता है. शराब बंदी को लेकर आंदोलन (Agitation) कर रही उमा भारती ये स्पष्ट कर चुकी हैं वे पीछे नहीं हटने वालाी.
उमा के इस आंदोलन को विपक्ष मुद्दा बनाकर सीएम और सरकार (CM and government) के खिलाफ बता रहा है. विपक्ष उमा भारती की आड़ लेकर शिवराज सरकार को घेर रहा है. हालांकि उमा भारती कई बार कह चुकी कि उनका संकल्प ना तो शिवराज के खिलाफ है ना सरकार के. वे तो समाज हित में ये कदम उठा रही हैं. भारती ने कहा कि उन्होंने जब सीएम चौहान के मीडिया के माध्यम से संवाद की स्थिति का ट्वीट किया था तो उसके तुरंत बाद सीएम शिवराज का फोन आया था. हमारी 20 मिनट तक लंबी बातचीत फोन पर हुई कि हम शीघ्र ही बैठक करके सभी विषयों पर सकारात्मक तथा निर्णायक चर्चा करेंगे.
शिवराज का मेरे प्रति स्नेह (affection for) एवं उनके प्रति मेरे मन में सम्मान में कोई भी कमी कभी आ ही नहीं सकती. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी ट्वीट कर उमा भारती की बात का जवाब देते हुए ट्वीट करा कि उमा भारती जी मेरी बहन हैं. मैं सदैव से उनका बहुत सम्मान करता हूं. वो केवल राजनैतिक कार्यकर्ता ही नहीं, सोशल रिफॉर्मर भी हैं. वे समाज को सही दिशा में ले जाने के कार्य सदैव करती रहती हैं. वे केवल दीदी ही नहीं, कई बार उनसे माँ का प्यार भी मिलता है. उनके समाज सेवा और सुधार के हर कार्य में, मैं सदैव उनके साथ हूं.
उमा भारती शराब बंदी को लेकर काफी आक्रमक अंदाज (Aggressive predictions) में नजर आ रही थी. इसे लेकर कई बार समय समय पर तारीखें भी दे चुकी थीं. इस कड़ी में उन्होंने भोपाल में शराब की दुकानों पर पहुंचकर विरोध भी जताया था और उमा भारती यहीं नहीं रुकी उन्होंने एक दुकान में घुसकर पत्थर भी फेंका था. इसके बाद भी शिवराज सरकार की नई शराब नीति में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ. हालांकि शिवराज हमेशा यह कहते हुए नजर आए कि शराबबंदी से लोग शराब पीना नहीं बंद कर सकते. जरूरी है कि पहले नशामुक्त समाज बनाया जाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved