भोपाल: युवाओं के विकास, कौशल उन्नयन, रोजगार के लिए बढ़े हुए कदमों में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एक पहल और की है. युवाओं को रोजगार और कौशल विकास देने की मंशा के साथ मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम का दूसरा चरण रविवार को शुरू किया गया है. सीखो और कमाओ की तर्ज पर शुरू किए गए इस प्रोग्राम में युवाओं को छह महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान हर माह आठ हजार रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. योजना में शामिल होने के लिए युवा 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी सरकारी प्रेस नोट के मुताबिक, प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास, रोजगार साधन और उद्यमिता में सहयोग करने की मंशा के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम की कल्पना की. अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान ने मुख्यमंत्री के युवाओं के लिए साधे गए इस लक्ष्य को समझा और महज दो माह में इस योजना को आकार दे दिया.
फरवरी में शुरू हुआ पहला चरण
प्रदेशभर के युवाओं को जोड़ने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साह दिखाया. प्रदेश के सभी 313 ब्लॉक के लिए करीब पांच हजार इंटर्न की नियुक्ति की जाना थी, लेकिन आवेदन करने वालों की संख्या इससे कई गुना पर पहुंची. विभिन्न परख और छंटाई के बाद 4,592 युवाओं को इस महत्वाकांक्षी प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ा गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना से जुड़े युवाओं से फरवरी माह में राजधानी भोपाल में आयोजित बूट कैंप के जरिए बात की और इन्हें सीखने के लिए खुला आसमान दे दिया.
करीब चार माह की प्रशिक्षण अवधि में ये युवा दुनियाभर की नामी कंपनियों और संस्थाओं, जिनमें हावर्ड्स, अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन और इनके जैसी कई संस्थाएं शामिल हैं, से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक में रहकर प्रशासनिक कार्य विधियां भी सीख रहे हैं.
करीब चार महीने के इस प्रशिक्षण काल ने युवाओं को जोश से भरा है. आम आदमी की जमीनी और शासकीय कामों की परेशानियों को दूर करने में सहयोग किया है. साथ हाी शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में बड़ा सहयोग भी किया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बूट कैंप में युवाओं से किए गए वादे के मुताबिक, इनके कार्यकाल को आगे बढ़ाया दिया गया है. साथ ही उनके वेतन में बढ़ोतरी कर आठ हजार की बजाए 10 हजार रुपए प्रति माह कर दिया गया है.
दुनियाभर की इकलौती और अभिनव सीखने के साथ कमाई वाली इस योजना में अब कुछ जनसेवा मित्रों को और जोड़ने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया दो जुलाई से शुरू कर दी गई है. 18 से 29 वर्ष के ऐसे युवा, जिन्होंने स्नातक डिग्री हासिल की है, जिनमें कुछ कर गुजरने का जज्बा है, वे इस योजना से जुड़ सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई तक जारी रहेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved