img-fluid

CM शिवराज ने MP के इस जिले को दी कई सौगातें, कहा- यहां लेकर आऊंगा नर्मदा नदी का पानी

April 08, 2023

रतलाम। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को कहा कि रतलाम (Ratlam) में गर्मियों में पीने के पानी की दिक्कत आती है। तालाब सूख जाते हैं। बदनावर तक नर्मदा मैया (Narmada Maiya) आ रहीं है। बदनावर की पाइप लाइन को अब रतलाम जिले (Ratlam district) में लाऊंगा। गर्मी के दिनों में तालाब भरवाकर पीने के पानी की भी दिक्कत नहीं रहने दूंगा।

मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना महासम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने रतलाम में नर्मदा का पानी लाने की घोषणा के साथ ही एक हजार 374 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया है। इनमें बहुप्रतीक्षित गोल्ड पार्क, जिला अस्पताल और ऑडिटोरियम के काम शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। साथ ही फूलों का तारों का, सबका कहना है… यह गाना भी गुनगुनाया। साथ ही मौजूद लोगों से भी गंवाया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज रतलाम में जो विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण हो रहे हैं, वो लगभग 1300 करोड़ के हैं। मैं कोई अहसान जताने नहीं आया। ये मेरा फर्ज है, मेरा धर्म है। रतलाम की मांग थी कि यहां मेडिकल कॉलेज बनना चाहिए। उस समय कोई सोचता भी नहीं था। कल्पना भी नहीं करता था। लेकिन आप गवाह हैं मध्यप्रदेश की धरती पर 1965 के बाद पहली बार रतलाम में मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला हमने किया। विकास के कामों को गिनाऊँगा तो सूची बहुत लंबी है।

सीएम ने कार्यक्रम में पहुंचते ही मंच संभाला और रैंप पर चलते हुए लाडली बहनों के लिए गीत भी गुनगुनाया। सीएम ने मौजूद लाडली बहनों पर फूल उड़ाकर उनका स्वागत किया। इस महासम्मेलन में शामिल होने के लिए एक लाख से ज्यादा लाड़ली बहनों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। शहर के नेहरू स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम ने जिले की हजारों लाडली बहनों से सीधे संवाद किया। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया, सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना और राजेंद्र पांडे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

Share:

आप भी हैं बिजली बिल से परेशान तो जानिए गर्मियों में बिजली बिल घटाने के तरीके

Sat Apr 8 , 2023
इंदौर। गर्मी के मौसम में पारे के साथ क्या आपका बिजली बिल (Electricity Bill) भी चढ़ने लगा है। अगर आपको भी तेज गर्मी में अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है तो ये खबर आपके लिए ही है। गर्मियों में एसी, कूलर और फ्रिज ज्यादा चलने से बिजली बिल बढ़ने लगता है। इससे आपका बजट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved