दमोह। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने दमोह के गंगा जमुना विद्यालय (Ganga Jamuna Vidyalaya) के संबंध में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने दमोह जिले गंगा जमुना विद्यालय के संबंध में प्राप्त शिकायतों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। विवादों से घिरे दमोह के विद्यालय संचालकों (school administrators of damoh) के बारे में और भी गंभीर शिकायतें मिली हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को दमोह के स्कूल में हुए हिजाब विवाद धर्मांतरण के मामले पर कहा कि प्रदेश में कुछ जगह धर्मांतरण के कुचक्र चल रहे हैं। हम उनको कामयाब नहीं होने देंगे। पूरे प्रदेश में हमने जांच के भी निर्देश दिए, विशेषकर जो शिक्षण संस्थान हैं, चाहे मदरसे चलते हों, अगर गलत ढंग से शिक्षा भी दी जा रही होगी तो हम उसको भी चेक करेंगे। लेकिन दमोह की घटना में तो अब हमारे पास रिपोर्ट आ रही है, मुझे बता दिया गया है। जो बेटियों ने बयान दिए, बाध्य किया गया है उनको ये बहुत गंभीर मामला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved