इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने आज मेट्रो के ट्रायल के लिए पहले पूजन किया और फिर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद खुद कोच में बैठकर सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक सफर किया और मेट्रो को लेकर चर्चा भी की। वे पायलट केबिन में भी पहुंचे। वहां खड़े होकर बाहर का नाजारा देखा। अब मेट्रो का यह ट्रायल लगातार चलेगा, उसके बाद आम लोग मेट्रो ट्रेन में बैठ सकेंगे। सीएम शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर में टेंपो से मेट्रो तक का सफर काफी रोमांचक रहा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो में सफर करने के बाद कहा कि मेट्रो से इंदौर के अद्भुत दर्शन किए। तरक्की के ट्रैक पर दौड़ता अपना इंदौर। इस दौरान सीएम ने अपने संकल्प बताते हुए कहा कि इंदौर से मेट्रो पीथमपुर तक भी चलेगी और इंदौर से उज्जैन तक मेट्रो चलाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 2028 के सिहस्थ में मेट्रो में बैठकर श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने जाएंगे। सीएम ने ऐलान किया कि इंदौर और आस-पास का क्षेत्र मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी बनेगा। वहीं गांधीनगर क्षेत्र की रजिस्ट्री पर लगे बैन को हटाने तेज गति से कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved