भोपाल: चुनावी दौर में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक के बाद एक लगातार बड़ी बड़ी घोषणाएं और वादे हो रहे हैं. लाडली बहना (ladli Bahna) के बाद अब सरकार को किसानों की फिक्र हो गयी है. आज सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने बड़ा ऐलान किया है. किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि योजना (Samman Nidhi Scheme) में ₹2000 की वृद्धि कर दी गयी है. अब किसानों को हर महीने एक हजार रुपए यानि साल में 12000 रुपए मिलेंगे.
राजगढ़ में आज किसान महाकुंभ था. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा किसान भाइयों को भी सम्मान से जीने का हक है. उनकी सम्मान निधि में दो हजार रुपए की बढ़ोतरी की जाती है. यानि अब 10 हजार सालाना की जगह साल में 12 हजार रुपए मिलेंगे. इसमें से केंद्र सरकार 6000 रुपए और बाकी 6 हजार राज्य सरकार देगी.
सीएम शिवराज ने राजगढ़ में आयोजित किसान महाकुंभ में कहा-हर किसान को महीने में एक हजार रुपए का फायदा होगा. डिफॉल्टर किसानों के ऋण के ब्याज को भरने के लिए राशि जारी की गयी है. इससे प्रदेश में अब किसान एडवांस में भी खाद बीज खरीद सकेंगे. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राज्य सरकार मूंग की खरीदी भी शुरू करेगी. उन्होंने किसान की फसलों को होने वाले नुकसान का मुआवजा बढ़ाने का भी ऐलान किया. शिवराज ने कहालाडली बहना के 12 हजार और किसानों के 12000 मिलाकर अब हर किसान परिवार को 24000 रुपए मिलेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुजुर्ग महिलाओं की पेंशन भी ₹1000 करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा पैसे से विश्वास और इज्जत बढ़ती है.अब एक परिवार में सास और बहू दोनों को एक ₹1000 महीना मिलेगा.जिन लाडली के खाते में ₹1000 की राशि नहीं आई है उनके खाते में आज शाम या कल सुबह तक राशि पहुंच जाएगी. शिवराज ने कहा राज्य सरकार व्यवस्था होने पर बहनों को ₹3000 तक देगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ में आयोजित किसान महाकुंभ में पूर्व दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. राजगढ़ दिग्विजय सिंह का गृह जिला है. .मुख्यमंत्री ने कहा दिग्विजय सरकार में ना पानी मिला ना बिजली और ना सड़क मिली.कर्जा माफ करने का ऐलान किया और राहुल गांधी ने 11 दिन में CM बदलने की बात कही. लेकिन कर्जा माफ नहीं हुआ.किसान सम्मान निधि की राशि भी किसानों को नहीं लेने दी. सीएम शिवराज ने राजगढ़ में किसान कर्ज माफी के डिफाल्टर किसानों के ऋण ब्याज माफी की राशि देने का ऐलान किया. उन्होंने फसल बीमा का 2933 करोड़ का भुगतान समेत किसान कल्याण योजना के तहत 14 सौ करोड़ रुपए की राशि जारी की.सीएम ने मोहनपुर कुंडालिया प्रेशराइज पाइप प्रणाली का लोकार्पण और गोरखपुर नल परियोजना के 156 गांव में नल जल योजना की शुरुआत की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved