भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सागर जिले (Sagar District) के मंत्रियों के बीच चल घमासान मचा हुआ हैं. इन सबके बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सागर जिले में 160 करोड़ रुपये की लागत से नौ पुलों के निर्माण को मंजूरी दी है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के 17 जिलों में 292 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का भी निर्माण (construction of roads) किया जाएगा.
बता दें कि सागर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री गोपाल भार्गव और सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. विवाद इतना आगे बढ़ गया है कि पूरे मामले की शिकायत सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर संघ कार्यालय तक पहुंच चुकी है. इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले को पुल और सड़क की सौगात देकर विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के सागर जिले में 160 करोड़ 64 लाख की लागत से 9 पुलों का निर्माण किया जाना है.
विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी के प्रभावशाली नेताओं के बीच उपजे विवाद को सीएम शिवराज सिंह चौहान और संघ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया है. जनता के बीच इसका विवाद का विपरीत प्रभाव ना पड़े, इसके लिए सीएम शिवराज सिंह की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार ने पुल और सड़क निर्माण की सौगात के जरिये मतदाताओं को रिझाने में लगी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सड़क और पुलों के निर्माण की घोषणा एक बहुत बड़े तबके फाएदा पहुंचने की उम्मीद है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक ये प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के 17 जिलों में 292 करोड़ रुपए की लागत से 9 पुल और 14 सड़क मार्ग बनाए जाएंगे. ये प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के सागर, भिंड, भोपाल, निवाड़ी, हरदा, सीहोर, रीवा, सतना, धार, रायसेन, दमोह, शहडोल, श्योपुर, सीधी, बुरहानपुर, जबलपुर में खंडवा जिलों से होकर गुजरेगी. इसे लेकर आदेश भी जारी हो गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved