• img-fluid

    CM शिवराज ने कमलनाथ की ठगी का किया पर्दाफाश, बोले- ‘कंफ्यूज करो, वोट लो’ की नीति अपना रही कांग्रेस

  • October 14, 2023

    भोपाल। जिस गांधी परिवार ने देश और देश की जनता को ठगा है अब उसी गांधी परिवार को कमलनाथ ठग रहे हैं। कमलनाथ ने 2018 में राहुल गांधी से ढेरों घोषणाएं करवाई थीं। सरकार बनने के बाद उन्हें पूरा नहीं किया। अब वही कमलनाथ, प्रियंका गांधी से झूठ बुलवाकर उन्हें ठग रहे हैं। ये कांग्रेस की कंफ्यूज करो और वोट लो की नीति है, लेकिन मध्य प्रदेश की पब्लिक है सब जानती है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की नीति और नीयत का खुलासा करते हुए कही।

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मीडिया के साथियों से चर्चा करते हुए का कि कल कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी मंडला आई थीं। कमलनाथ ने वहां पर प्रियंका से जो घोषणाएं करवाई हैं, मैंने वह वीडियो देखा है। वे कई घोषणाएं कर बैठ गईं, तो कमलनाथ बोले कि एक और घोषणा कर दो। वोट के लिए इस तरह से झूठ बुलवाना कमलनाथ की आदत है। पिछले चुनाव में भी राहुल गांधी से झूठी घोषणा करवा दी थी कि 10 दिन में कर्जा माफ नहीं तो 11 वें दिन मुख्यमंत्री बदल देंगे, लेकिन कर्ज माफ नहीं किया।

    “कमलनाथ ने वचन नहीं निभाए, उलटे…”
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस का पुराना घोषणा पत्र देख लें। वचन पत्र में कई वचन थे। उन्होंने कहा था बच्चों को गणवेश, पाठ्य पुस्तक, अन्य पठन की उच्च कोटि की सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराएंगे। वादा तो यह किया, लेकिन मामा (शिवराज सिंह चौहान) जो लैपटॉप दे रहा था, वो वह देना बंद कर दिया। साइकिलें देना बंद कर दीं, मेधावी विद्यार्थी योजना ठंडे बस्ते में डाल दी। बच्चों की फीस तक छीन ली, फीस तक नहीं भरवाई, अब कह रहे हैं निःशुल्क शिक्षा देंगे।


    पीएम आवास योजना को लेकर प्रहार
    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो मध्य प्रदेश के गरीबों के लिए पीएम आवास योजना के तहत जो घर भेजे थे, वो घर कांग्रेस ने नहीं दिए। योजना का जो 40% शेयर होता है, वो पैसा तक नहीं दिया था। यदि वे इन आवासों को नहीं ठुकराते तो आज हजारों और गरीब भाई बहन के अपने पीएम आवास होते।

    “चुनाव आते ही फिर ठगने आ गए”
    मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी के मकान छीनने वाले, बच्चों के लैपटॉप और साइकिल छीनने वाले, बच्चों की फीस छीनने वाले, कमलनाथ फिर ठगने आ गए हैं और ठगने के पहले ये तय भी नहीं कर पाते कि महीने के देना है या साल के देना है।

    मंच पर कंफ्यूज कांग्रेस: सीएम
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह से प्रियंका गांधी से घोषणाएं करवाई गईं, मैंने वह वीडियो देखा। कई घोषणाएं करके बैठ गईं तो कमलनाथ ने कहा कि एक और कर दो। फिर मैडम प्रियंका बोलती हैं कि अभी-अभी एक और घोषणा मुझे बताई है। कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक बच्चों की स्कूली शिक्षा नि:शुल्क होगी। फिर भाषण शुरू हो गया।

    कमलनाथ फिर प्रियंका जी को टोकते हैं, करेक्शन कराते हैं, प्रियंका गांधी बोलती हैं आप ही बोलिए… बोलते हैं, नहीं आप ही बोलिए। फिर वह दोबारा पढ़ती हैं कि कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक 500 देंगे, 9वीं से लेकर 10वीं तक 1,000 देंगे, 10 से 12 तक 1500 हर साल देंगे। फिर सुरजेवाला जाते हैं, वो कहते हैं कि हर साल नहीं, हर महीना। फिर मैडम कहती हैं, लिखा तो इसमें हर साल है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आप कल्पना कर सकते हैं कि पहले कुछ लिखते हैं, फिर पढ़ने का कहते हैं, कितने गंभीर हैं कि हर साल में काम नहीं चलेगा तो हर महीने आ जाओ। सीएम शिवराज ने कहा कि वोट के लिए इस तरह से झूट बुलवाना ठीक नहीं है। ये कांग्रेस की कंफ्यूज करो और वोट लो की नीति है।

    Share:

    एसवाईएल नहर का पानी लेना तो बहुत दूर की बात है हरियाणा सरकार पंजाब से अपने हिस्से को पूरा पानी नहीं ले पा रही है : कुमारी सैलजा

    Sat Oct 14 , 2023
    चंडीगढ़ । पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) कुमारी सैलजा (Kumari Sailja) ने कहा कि एसवाईएल नहर का पानी लेना (Taking Water from SYL Canal) तो बहुत दूर की बात है (Is A Long Way Off) हरियाणा सरकार (Haryana Government) पंजाब से (From Punjab) अपने हिस्से का पूरा पानी (Its Full Share of Water) नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved