• img-fluid

    CM शिवराज ने गिनवाई सरकार की उपलब्धियां, मंत्रियों और अफसरों को इस बात के लिए दिया धन्यवाद

  • September 27, 2023

    भोपाल: एमपी में आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में की सभी मंत्रियों, सभी विभागों के प्रमुख सचिव, अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. इस बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोविड जैसे संकट में भी पूरी लगन से काम करने पर टीम मध्य प्रदेश का आभार जताया. पौने चार साल की उपलब्धियों पर मंत्रियों और अधिकारियों की मेहनत और तत्परता को लेकर धन्यवाद और बधाई दी. मंत्रियों, सीएस एवं समस्त पीएस का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया. इस दौरान सीएम ने पौने चार साल में शुरु की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में चर्चा की.

    लाडली बहना योजना सहित जन कल्याणकारी योजनाओं के सफलतम क्रियान्वयन के लिए पूरी टीम को बधाई दी. केन्द्र सरकार की योजनाओं में मध्य प्रदेश के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए वित्त विभाग एवं पूरी टीम को बधाई दी, अन्य सभी विभागों के भी कार्यों की प्रशंसा की. मध्य प्रदेश के आगामी विजन और मिशन पर समर्पण के साथ काम करना है. आचार संहिता में गरीब कल्याण और हितग्राही मूलक योजनाएं शिथिल न हों, अनवरत जारी रहे इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रीगण एवं सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की.

    कठिन समय में संभाली थी सरकार
    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं आज अत्यंत प्रसन्न हूं, जितने कठिन समय में हमने यह सरकार संभाली थी और हमने आज जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं वह अद्भुत हैं. जब हम सरकार में आए तब कोविड था सब जगह डर, परेशानी, हताशा निराशा का वातावरण था. संभवत: देश में पहली बार हुआ होगा कि कई दिन तक मुख्यमंत्री में ही सारे विभाग समाहित थे, एक ही मंत्री था फिर पंच परमेश्वर आए. कोविड काल में हमने कोविड से संबंधित 374 से अधिक बैठकें की. आज पौने चार साल के कार्यकाल में हमने कई उपलब्धियां हासिल की है.

    इन कलंकों से मुक्त हुआ मध्य प्रदेश
    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश आज बीमारू और बीमारी कोरोना दोनों कलंकों से मुक्त हो गया है तो उसमें आप सभी का एक बहुत बड़ा योगदान है. पिछले 3 साल 9 महीने में आपने मेरे साथ मंत्रिमंडल के मेरे सभी साथियों के साथ कदम से कदम मिलाकर, कंधे से कन्धा मिलाकर दिन-रात काम किया है. कोरोना का वो भयावह समय याद कीजिये जब हमने रात को 2-2-3-3 बजे तक बैठक की. कहीं ऑक्सिजन तो कहीं इंजेक्शन दवाई की व्यवस्था करवाई. बाढ़ और अतिवृष्टि को याद कीजिये जब हमने घंटों सिचुएशन रूम में बैठकर और खेत-खेत तक जाकर फसलों और संकट का जायजा लिया. कोरोना के समय लगभग हर महीने सुबह से शाम तक कलेक्टर कांफ्रेंस, कोरोना से सम्बंधित बैठकें हुईं.

    सुबह 6-7 बजे हुई बठकें
    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कलेक्टर-कमिश्नर के साथ सुबह 6-7 बजे से बैठकें हुईं. ये वो समय था जब हमने न तो शनिवार देखा न रविवार और अगर छुट्टी का दिन हो तो भी रोज काम हुआ. कई अवसरों पर मैं किसी अधिकारी पर नाराज भी हुआ, लेकिन उसमें द्वेष भाव नहीं था. आप सभी की मेहनत से प्रदेश की विकास दर 17: से भी अधिक पर पहुंची. मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के बीच बेहतर तालमेल और सामंजस्य से बड़ी से बड़ी मुश्किलों का हल चुटकियों में निकल गया है. देश में सबसे पहले यदि किसी राज्य ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण का रोडमैप तैयार किया तो वो मध्य प्रदेश ने किया. सरकार के सभी विभागों के साथ बैठकर इसे विजन का स्वरुप देने का श्रेय मुख्य सचिव के नेतृत्व और टीमवर्क को जाता है. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना केवल रेल से नहीं हवाई जहाज से चालू कर दी. सीएम राइज स्कूल अपने आप में एक इतिहास बन गया है सरकारी स्कूल अभी एक बना है, बाकी पूरे होने की प्रक्रिया में हैं, इतना भव्य हो सकता है. कोई कल्पना नहीं कर सकता और इसके परिणाम अब दिखने लगे हैं.

    हमने लैपटॉप फिर से देना प्रारंभ किया. मुख्यमंत्री स्कूटी योजना, अब ये भी अपने आप में अद्भुत थी कि अपने गांव में सबसे ज्यादा नम्बर लाने वाले एक बेटा और एक बेटी को हमने स्कूटीयां बांट दी. मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना, मुख्यमंत्री जल पात्रता योजना, जिसका क्रियान्वयन अभी तक चल रहा है. मुख्यमंत्री कृषक ऋण ब्याज माफी योजना, 2200 करोड़ रुपये का ब्याज माफ कर दिया. सिकल सेल उन्मूलन मिशन, मेडिकल इंजीनियरिंग पॉलीटेक्निक में पढ़ाई हिंदी में हमने प्रारंभ कर दी. अनुसूचित जाती, जनजाती, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, विमुक्त दुमक्कड़ समुदाय के लिए विभिन्न स्वरोजगार की योजनाएं बनाई. स्व.सहायता समूह को सक्रिय कर आंदोलन बनाया, 17 लाख बहनें हमारी लखपति क्लब में शामिल हो चुकी हैं, मतलब उनकी एक साल की आय 1 लाख रुपये से ज्यादा वो महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन गई हैं.


    स्वच्छता में हम नंबर वन
    सीएम शिवराज ने कहा कि स्वच्छता में भी हम नंबर एक, स्मार्ट सिटी में भी हम नंबर एक, मध्य प्रदेश देश में सिरमौर हैं. अंकुर जैसे कार्यक्रम वृक्षारोपण के, साक्षरता अभियान अलग-अलग वर्गों की पंचायतें जिसमें कर्मचारी भी शामिल हैं. साथ ही गांव और नगर के गौरव दिवस अद्भुत ढंग से हमने मनाए और लोगों को जोड़ा. आप देखिए हमने कितनी नीतियां बनाई, नई शासकीय शिक्षा नीति हमने बनाई, स्टार्टअप नीति हमने बनाई, सहकारिता नीति हमने बनाई, युवा नीति हमने बनाई, विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार नीति हमने बनाईए, फिल्म नीति हमने बनाई हम एक के बाद एक कई नीतियां बनाते हुए चले गए. उसके साथ रिवेन्यू कलेक्शन आप देखिए मैं बहुत बधाई दे रहा हूं जो राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य थे उनसे बेहतर उपलब्धि हासिल की.

    हमने ऐतिहासिक आयोजन किया

    • प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन
    • ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
    • खेलो इंडिया यूथ गेम्स
    • जी.20 की बैठकें
    • जनजातीय गौरव दिवस
    • कोरोना दृ प्रबंधन और नियंत्रण
    • कोविड टीकाकरण
    • प्रवासी श्रमिकों का सत्कार एवं सेवा
    • विकास .पर्व एवं विकास दृ यात्रा
    • मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान
    • 1 साल मे 1 लाख पदों पर सरकारी भर्तियाँ
    • प्रतिमाह रोजगार दिवस का आयोजन
    • आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप निर्माण एवं क्रियान्वयन
    • मध्यप्रदेश में चीतों का आगमन और एक बार फिर टाइगर स्टेट बनना
    • सांची का सोलर सिटी के रूप में विकास

    हमनें गरीब कल्याण की योजनाएं चलाईं

    • मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना
    • मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना 2 दक फेस
    • मुख्यमंत्री सीखो दृ कमाओ योजना
    • मुख्यमंत्री आवासीय भू.अधिकार योजना
    • पेसा नियम .2022
    • मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
    • आहार अनुदान योजना
    • संबल योजना
    • मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
    • सीएम राइज स्कूल योजना
    • मुख्यमंत्री स्कूटी योजना
    • मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन योजना
    • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
    • मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
    • मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
    • मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना
    • मुख्यममंत्री चरण पादुका योजना
    • मुख्यममंत्री कृषक ऋण ब्याज माफी योजना
    • सिकल सेल उन्मूलन मिशन
    • मेडिकल एइंजीनियरिंग और पोलिटेक्निक की पढ़ाई हिन्दी में प्रारंभ
    • अनुसूचित जाति. जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और विमुक्त घुमक्कड़ समुदाय के लिए लागू विभिन्न स्व.रोजगार योजनायें
    • स्व.सहायता समूहों को सही अर्थों में बनाया जन.आन्दोलन
    • सीएम राइज स्कूल
    • 05 करोड़ 30 लाख से अधिक लोगों को खाद्यान्न वितरण
    • किसानों, पशुपालकों और मछलीपालकों के लिए क्रेडिट काड्र्स चालित पशु एम्बुलेंस सेवा
    • आनंद उत्सव, आनंद क्लब, अल्पविराम
    • अधोसंरचना विकास के काम हमने रुकने नहीं दिये
    • 47 लाख हेक्टेयर से अधिक सिंचाई क्षमता
    • 29 हजार मेगावाट से अधिक उर्जा क्षमता
    • 5 लाख किलोमीटर से अधिक लम्बी सड़कें
    • अनेक सोलर पार्क और फ्लोटिंग सोलर पार्क
    • इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल का सञ्चालन
    • हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के निर्माण के साथ ही निशुल्क जांच सुविधाएं
    • 03 साल में 19 नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात
    • रीवा. सीधी टनल और 27 हजार करोड़ रु के नेशनल हाइवे कार्य
    • लगभग 50 हजार करोड़ रु की बीना रिफायनरी विस्तानर परियोजना का शुभारम्भ
    • बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने वाली केन. बेतवा सिंचाई परियोजना
    • नये एयरपोर्ट, हवाई अड्डों और हवाई पट्टियों का विकास
    • नये औद्योगिक क्षेत्र, नए इन्वेवस्टकमेंट कॉरीडोर्स, नये एमएसएमई कलस्टर्स, स्टा र्ट.अप्स, इन्यूये बेशन सेन्टनर्स, मेडिकल डिवाइस पार्क, मेगा टेक्ससटाईल पार्क, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापना ने प्रदेश को देश के फेवरेट इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन में बदला.
    • हमारे यहां चुंनिंदा लिस्टेड कम्पनियों को यदि छोड़ दें तो अधिकांश उद्योग छोटे और मध्यम हैं जिन्हें 1.2 लोग मिलकर भी आसानी से चला लेते हैं. ऐसे उद्यमों के लिए सस्ती दरों पर ऋण देकर हम उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने में सफल रहे हैं.
    • भोपाल में संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क.
    • सीएम हेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी और जनसुनवाई का प्रभावी संचालन.
    • सभी प्रकार के माफिया तत्वों पर कड़ा प्रहार, सभी प्रकार के दस्युओं का उन्मूलन.
    • साइबर तहसील की क्रान्तिकारी अवधारणा हुई देश में पहली बार मध्यप्रदेश में लागू
    • ई-खनिज, ड्रोन, वीडियो कांफ्रेंसिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एम आदि नवीनतम तकनीकों का जनकल्याण में भरपूर उपयोग.
    • नए जिले मउगंज का शुभारम्भ, इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली

    केन्द्र की योजनाओं में हम आगे रहे

    • योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में भी सबने मिलकर जी जान लगा दी.
    • इसी का परिणाम है कि हम आयुष्मान भारत योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, अमृत सरोवर योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड योजना और स्वामित्व योजना आदि में देश में अग्रणी रहे हैं.
    • स्वच्छता में, स्मार्ट सिटी मिशन में मध्यप्रदेश, देश में बना सिरमौर. ये सभी के जबरदस्त टीम वर्क और कमिटमेंट के साथ काम करने का नतीजा है.

    जनभागीदारी के कार्यक्रमों का भी बेहतर क्रियान्वयन

    • अंकुर कार्यक्रम
    • उर्जा साक्षरता अभियान
    • एडोप्ट एन आंगनबाड़ी अभियान
    • विभिन्न वर्गों और समाजों की पंचायतों का आयोजन
    • ग्राम और नगर गौरव दिवस
    • चुनौतियों के पार गये
    • नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति
    • स्टार्ट अप नीति-2022
    • सहकारिता नीति-2023
    • युवा नीति-2023
    • विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार नीति-2022
    • फिल्म नीति-2020
    • क्षमता निर्माण नीति-2023

    ये विभाग भी नहीं रहे किसी से कम

    • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वाणिज्यिक कर, खनिज और परिवहन विभाग ने राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य से भी बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया. इनके कारण हमारा टेक्स.टू.जीडीपी रेशो में और सुधार आया.
    • राज्य सांख्यिकी आयोग का गठन हो या आकांक्षी जिलों में कार्य या फिर जिलों के परफॉर्मेंस की रैंकिंग-योजना आयोग ने लगातार एक उत्कृष्ट थिंक टैंक की भूमिका निभाई है.
    • जेल विभाग, संसदीय कार्य विभाग, भोपाल गैस त्रासदी विभाग, विधि विभाग सभी का सक्रिय योगदान प्रदेश के विकास और जल्कल्याण में रहा है.

    नए मिशन के साथ नयी उर्जा लिए आगे बढ़े
    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने 2030 में जिस मध्यप्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने का जो सपना देखा है, वो आपके साथ और आपके समर्पण के बिना पूरा नहीं हो सकता. चाहे अर्थव्यवस्था को 45 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य हो या फिर 1 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का, चाहे कृषि उत्पादन बढ़ाकर 10 करोड़ मीट्रिक टन के स्तर तक ले जाना हो या फिर सिंचाई क्षमता 65 लाख लाख हेक्टेयर तक पहुंचाना हो, चाहे मध्यप्रदेश की ऊर्जा क्षमता 38 हजार मेगावाट से भी अधिक करना हो या फिर बहनों की आमदनी को 10 हजार रु महीना तक पहुंचाने की बात. मुझे पूरा विश्वास है कि आगे भी टीम मध्यप्रदेश मिलकर इन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए इसी तरह दिन-रात कार्य करेगी.

    आचार संहिता के समय गरीब कल्याण के काम न रोके
    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों से कहा कि कृपया सुनिश्चित करें कि आदर्श आचार संहिता के नाम पर लोगों के कामों को अनावश्यक रूप से लंबित रखने या परेशान करने की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए. जो रूटीन के काम हैं या जो निर्णय हो चुके, जिनके क्रियान्वयन में आचार संहिता आड़े नहीं आती है, वे सभी काम निर्बाध रूप से गतिमान रहें. सामाजिक सुरक्षा से जुडी और हितग्राहीमूलक योजनाओं में विशेष रूप से इस बात को ध्यान रखा जावे ताकि आम आदमी को सहायता से वंचित नहीं रहना पड़े.

    Share:

    खालिस्तान समर्थकों की कुंडली खंगाल रही जांच एजेंसियां, आरपार के मुड में सरकार

    Wed Sep 27 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। खालिस्तान समर्थक गतिविधियों (pro-Khalistan activities) पर केंद्र सरकार (Central government) के निर्देश के अनुरूप सुरक्षा व जांच एजेंसियां (Security and investigative agencies) आक्रामक रुख अपना रही हैं। कनाडा में सक्रिय खालिस्तान समर्थकों को बेनकाब करने के साथ ही एजेंसियां पूरे नेटवर्क को कई स्तरों पर खंगालने में जुटी हैं। एक तरफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved