img-fluid

भगोरिया उत्सव में जमकर थिरके CM शिवराज

March 15, 2022

 

झाबुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि थांदला के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। एक करोड़ रुपए थांदला के विकास के लिए देंगे। झाबुआ जिले (Jhabua District) के गाँवों में जल जीवन मिशन से पाइप लाईन बिछाकर हर गाँव, हर घर में नल कनेक्शन लगवाकर पीने का साफ पानी देंगे। इससे बेटियों-बहनों को हैंडपंप से पानी नहीं भरना पड़ेगा। इसके लिए मिशन में 550 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगलवार को जनजातीय समाज के पारम्परिक लोक उत्सव भगोरिया में शामिल होने झाबुआ ज़िले के थांदला पहुँचे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान भी थी। जनजातीय समुदाय की परम्परा का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान सपत्नीक उल्लास के पर्व भगोरिया में वनवासियों की पारंपरिक वेशभूषा में पूरी तरह रंगे नज़र आये। मुख्यमंत्री श्री चौहान कृषि उपज मंडी से सिविल हॉस्पिटल तक भगोरिया की ग़ैर में भी शामिल हुए।  बड़ी संख्या में ग्रामीण भगोरिया के उल्लास में माण्दल ढोल बजाते हुए थिरके। मुख्यमंत्री श्री चौहान का जगह-जगह स्वागत किया गया। जनजातीय समुदाय द्वारा क़ाफ़िले पर हर्षोल्लास के साथ पुष्प-वर्षा की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिविल अस्पताल के नजदीक बनाए गए स्वागत मंच से ग्रामीणों से संवाद भी किया। 


थांदला में सीएम राईज स्कूल खुलेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो साल ढंग से भगोरिया पर्व नहीं मना पाए। इस साल खूब भगोरिया मनाओ, होली मनाओ, गेर निकालो। अब कोरोना पूरी तरह से कंट्रोल में है। उन्होंने कहा कि आज आपके बीच आपका मामा भगोरिया उत्सव मनाने आया है। मध्यप्रदेश सरकार आपकी जिंदगी में खुशियाँ लाने के लिए ही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि थांदला आगे बढ़े, झाबुआ आगे बढ़े, यहाँ के नागरिकों की सारी कठिनाई और कष्ट दूर हो, इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। थांदला में सीएम राईज स्कूल खोला जायेगा। नर्मदा नदी का पानी अलीराजपुर जिले तक आ गया है। जल्द ही नर्मदा के पानी को झाबुआ जिले में भी लाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने उपस्थित ग्रामीणजन को भगोरिया एवं होली पर्व की शुभकामनाएँ भी दी। ढोल और मांदल की थाप पर मुख्यमंत्री श्री चौहान और श्रीमती साधना सिंह ने भगोरिया में जनजातीय कलाकारों के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया।

सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, जोबट विधायक श्रीमती सुलोचना रावत, श्री लक्ष्मण सिंह नायक, श्री कलसिंह भाबर, श्रीमती संगीता विश्वास सोनी, श्री गौरव खण्डेलवाल, श्री बंटी डामोर सहित अन्य जन-प्रतिनिधि तथा संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री चंद्रशेखर सोलंकी और कलेक्टर झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा भी मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन…(क्लिक करें)

.

 

.

 

 

.

 

 

.

Share:

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुराचार, आरोपित गिरफ्तार

Tue Mar 15 , 2022
जबलपुर। गोरखपुर थानांतर्गत (under gorakhpur police station)  एक नाबालिग किशोरी को प्यार के झांसे में फंसा (caught in the trap of love) कर एक युवक छ: माह से दुराचार करता रहा। युवती ने जब शादी की बात कही, तो उसने मना कर दिया। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को अपहरण, बलात्कार (kidnapping, rape) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved