• img-fluid

    CM Shivraj ने दी पदक विजेताओं को बधाई, कहा अवनि ने बढ़ाया भारत का गौरव

  • September 03, 2021
    भोपाल ! मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने टोक्यो पैरा ओलंपिक (rifle shooting) में भारत के खिलाड़ियों को निरंतर प्राप्त हो रही सफलताओं पर प्रसन्नता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज राइफल शूटिंग (rifle shooting) में ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास बनाने वाली सुश्री अवनि लखेरा को बधाई दी है।

    अवनि को इसी सप्ताह दो पदक प्राप्त हुए हैं। गत 30 अगस्त को अवनि लखेरा ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में  पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीता था। आज पुन: अवनि को 50 मीटर राइफल शूटिंग में ब्रांज मेडल मिला है। अवनि किसी ओलम्पिक या पैरालिंपिक्स में एक साथ दो पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला बनी है। निश्चित ही यह साधारण उपलब्धि नहीं है। अवनि ने भारत के गौरव को बढ़ाया है।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टोक्यो पैरा ओलंपिक में भारत के लिए पैरा तीरंदाजी में कांस्य पदक जीतने पर श्री हरविंदर सिंह को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के समर्पण, जज्बे और जुनून का ही परिणाम है कि आज हमें यह पदक प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि आज ही हाई जम्प में भारत के लिए प्रवीण कुमार ने रजत पदक जीता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा कि सदैव जीतते रहिए, शुभकामनाएँ।

    Share:

    कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सामूहिक प्रयासों को आशातीस सफलता : CM शिवराज

    Fri Sep 3 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए जो सामूहिक प्रयास हुए है, उसमें आशातीत सफलता भी मिली है। चिकित्सकीय विशेषज्ञों (medical experts) के अनुसार कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने पूरी सजगता के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved