भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने रविवार को अपनी पत्नी के साथ (With His Wife) कोरोना काल में (During the Corona Period) अनाथ हुए बच्चों के साथ (With the Children who were Orphaned) दिवाली मनाई (Celebrated Diwali) । चौहान ने गानों की धुन पर बच्चों के साथ जमकर डांस किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों को मिठाई के साथ बाल आशीर्वाद योजना के तहत पांच-पांच हजार रुपये का चेक दिया।
भोपाल सीएम हाउस में हुए दिवाली कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कोरोना में अनाथ हुए बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने बच्चों से कहा कि जिंदगी को हताश नहीं होने देंगे, जिंदगी में हमेशा आगे बढेंगे। हम अपनी जिंदगी भी बनाएंगे और अपने देश को भी आगे ले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ मिलकर कई गीत भी गाए। मुख्यमंत्री ने बच्चों को नदिया चले-चले रे धारा, तुझको चलना होगा…गाना भी गाया। कार्यक्रम में बच्चों ने मंच पर आकर जमकर डांस किया, कई गाने और कविताएं सुनाईं। इस दौरान बच्चों का डांस देख सीएम शिवरात खुद को रोक नहीं पाए और बच्चों के साथ आकर डांस करने लगे।
शिवराज ने कहा कि मेरी आवाज उन सभी बच्चों तक पहुंचे, जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार पूरी तरह से ऐसे बच्चों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे बच्चों के लिए राज्य सरकार ने बाल आशीर्वाद योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों की देखभाल के लिए राज्य के सभी कलेक्टरों का निर्देश दिया गया है। सात ही ऐसे बच्चों की महिला बाल विकास विभाग देखरेख करेगा। शिवराज ने आगे कहा कि ऐसे बच्चे जो परिवार के साथ रह रहे हैं, उनके लिए साल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिता कराई जाएगी। अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved