भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार रात देवउठनी ग्यारस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में पर्व को विधि विधान के साथ मनाया। दोनों पुत्रों कुणाल और कार्तिकेय के साथ सीएम शिवराज ने पूजन को देवों को जगाया और दीये जलाए।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर पूजा की तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी, नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते। देवउठनी एकादशी पर तुलसी माता और शालिग्राम की पूजा-अर्चना कर लोक मंगल और जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की। माता तुलसी आपके संग शालिग्राम स्वरूप श्रीहरि का भी आशीर्वाद सम्पूर्ण जगत को प्राप्त हो।