img-fluid

The Kashmir Files देखने पहुंचे CM शिवराज और भूपेश बघेल, फि‍ल्‍म पर दी प्रतिक्रिया, बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी

March 17, 2022

भोपाल/रायपुर । बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार देर रात 2 राज्यों के मुख्यमंत्रियों (chief ministers) ने इस फिल्म को देखकर अपनी राय व्यक्त की, जिसके बाद इस फिल्म को लेकर चल रही राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है.

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) बुधवार रात पत्नी साधना सिंह, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और मोहन यादव के साथ फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसे एक शानदार फिल्म बताते हुए निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की तारीफ की. सीएम शिवराज ने कहा कि फिल्म देखने के बाद उनका मन दर्द और तकलीफ से भर गया. वहीं, बुधवार रात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी फिल्म देखने पहुंचे. उन्होंने कहा कि फिल्म में हिंसा के अलवा कुछ भी नहीं है. सब आधा-अधूरा दिखाया गया है.


कश्मीर का सच छुपाने की कोशिश हुई: शिवराज
फिल्म देखने के बाद सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि इस फिल्म में एक दृश्य है, जिसमें बताया गया है कि सच जब तक सामने आता है, तब तक झूठ दुनिया का चक्कर लगा लेता है. कश्मीर के सच को छुपाने, भ्रमित करने की जो कोशिश की गई है. नैरेटिव बनाकर गंदी राजनीति की तस्वीर दिखाई गई है. कश्मीरी पंडित भाई-बहनों के साथ जो अत्याचार और अन्याय हुआ है, उसकी मिसाल और कहीं नहीं मिलती है.

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मैं फिल्म के निर्देशक विवेक को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सच को उजागर किया है. देश में जो लोग नहीं जानते थे, अब वह भी जानेंगे. यह हमारा सौभाग्य है कि मोदी प्रधानमंत्री हैं और कश्मीर से धारा 370 हट गई है. कश्मीर की परिस्थितियां अब बदलती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अपनी जन्मभूमि से, मां शारदा की भूमि से, ज्ञान की उस पवित्र भूमि से अपने ही भाई-बहन अपने बेटा बेटी बेदखल कर दिए गए और जैसे अत्याचार हुए हैं, उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. मुख्यमंत्री के साथ फिल्म देखकर निकले मंत्री विश्वास सारंग और मोहन यादव ने कहा कि वामपंथियों ने सच पर जानबूझकर पर्दा डाला हुआ था.

भाजपा ने नहीं की कश्मीरी पंडितों को रोकने की कोशिश: सीएम बघेल
फिल्म देखने के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि अभी ‘कश्मीर फाइल्स’ देखकर लौटा हूं. फिल्म में दिखाया गया है कि भाजपा के सहयोग से चल रही सरकार ने कश्मीरी पंडितों को रोकने का प्रयास नहीं किया था, बल्कि उन्हें जाने को कहा. वहां सेना नहीं भेजी गयी. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने जब लोकसभा का घेराव किया, तब सेना भेजी गयी.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म में कोई संदेश नहीं है, सब आधा अधूरा है. केवल हिंसा दिखाने की कोशिश है. भाजपा वालों के सामने खड़े हो जाओ, तो भाग जाते हैं. भाजपा का कोई व्यक्ति फिल्म देखने नहीं आया. बता दें कि भूपेश बघेल ने भाजपा के विधायकों को भी साथ में फिल्म देखने का निमंत्रण दिया था.

Share:

एक्टर करणवीर की पत्नी एयरपोर्ट पर फंसी, अफसरों ने की ये 'हरकत', जानें फिर क्‍या हुआ

Thu Mar 17 , 2022
मुंबई। रिएलिटी शो लॉक अप (reality show lock up) में सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) की पत्नी के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है. एक्टर कंगना रनौत (Actor Kangana Ranaut) के लॉक अप (lock up) में बंद हैं और उनकी पत्नी तीन बच्चों के साथ दुबई जा रही थीं. इसी दौरान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved