• img-fluid

    CM शिवराज ने लाडली बेटियों के लिए किया ‘खेल-कूद योजना’ का ऐलान

  • June 01, 2023

    भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan ) ने लाडली बेटियों (dear daughters) के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया है, जिसका नाम खेल-कूद योजना (sports plan) है. इस योजना को लागू करने के लिए सीएम शिवराज ने खेल मंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Sports Minister Vasundhara Raje Scindia) को निर्देश दिया है. लाडली बेटियों के बारे में बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, मेरे लिए सबसे सुंदर पल तभी होता जब मैं अपनी लाडली लक्ष्मियों के पास होता हूँ. बेटियों को बोझ समझा जाता रहा, बेटियों को खोक में मार दिया जाता था. बेटियां बोझ न रहे वरदान बने यह मेरा मकसद है.

    सीएम ने आगे कहा कि, मेरे मन में आया कि बेटी जन्म लेने हो तो लखपति रहे इसलिए यह योजना बनी. योजना हो पढ़ाई से भी जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि मप्र की लाडली लक्ष्मियों के लिए खेल कूद की योजना तैयार की जाएगी. उन्होंने खेल मंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को निर्देश देते हुए कहा कि, बेटियों के खेलने कूदने के लिए बनाई जाए योजना, ताकि बेटी पढ़े भी खेले कूदे.बेटियां स्टार्टअप की ओर भी बढ़े. क्योंकि पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उठान होती है.


    दमोह मामले को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि, यह मेटर मेरे संज्ञान में आया किसी भी बेटी को कोई भी स्कूल बाध्य नहीं कर सकता कि वह कोई ऐसी चीज पहने जो उनकी परंपरा में नहीं है.मामला मेरे संज्ञान में आया है दमोह के स्कूल का मैंने जांच के निर्देश दिए हैं. जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करेंगे.

    कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के पीएम मोदी की तुलना सद्दाम हुसैन से करने को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से बौखला गए हैं.और इसी बौखलाहट में सामान्य शिष्टाचार भी भूल गए. मैदान पर मुकाबला नहीं कर सकते हैं तो अब मन के भाव शब्दों में प्रगट हो रहे है. लेकिन सूरज के ऊपर कोई धूल डालने की कोशिश करेगा तो वह धूल उसी के चेहरे पर आकर गिरेगी.कांग्रेस विष्कुंभ जैसी हो गयी है. प्रधानमंत्री जी नीलकंठ जैसे हैं लेकिन कांग्रेस को देश की जनता माफ नहीं करेगी.

    Share:

    नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड कल करेंगे महाकाल के दर्शन, बंद रहेगा महाकाल लोक

    Thu Jun 1 , 2023
    उज्जैन। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड (Nepal’s PM Pushpa Kamal Dahal Prachanda) शुक्रवार को सुबह 11 बजे उज्जैन आएंगे। करीब एक घंटा शहर में रहेंगे। इस दौरान वे महाकाल की पूजा-अर्चना (worship of mahakal) करेंगे। साथ ही श्री महाकाल लोक का भ्रमण भी करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री के उज्जैन आगमन (Arrival in Ujjain) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved