• img-fluid

    CM शिवराज ने किया मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का ऐलान

  • March 23, 2023

    भोपाल: यूथ महापंचायत (Youth mahapanchayat) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने कई बड़ी घोषणाएं की है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए नई युवा नीति का ऐलान किया है. इस मौके पर सीएम ने युवा पोर्टल का लोकार्पण भी किया. वहीं चुनावी साल में सीएम चौहान ने युवाओं को साधने के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना (mukhyamantri kaushal vikas yojana) का ऐलान किया.

    मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. लर्न एंड अर्न के सिद्धांत पर आधारित इस योजना में 8000 रुपये महीना दिया जाएगा. इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब एक ही टाइम परीक्षा शुल्क देना होगा, अब वन टाइम ही परीक्षा शुल्क देना होगा. अलग-अलग परीक्षा शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी.

    बता दें कि भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ”यूथ महापंचायत” व ”युवा नीति” घोषणा कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस यूथ महापंचायत में युवा पोर्टल का लोकार्पण भी हुआ. जिसका उद्देश्य राज्य में युवाओं को सूचना, संसाधन के साथ सशक्त बनाना है.


    युवा महापंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा कर रहा हूं. इसमें हमने तय किया है कि अलग-अलग उद्योग में, सर्विस सेक्टर में, चार्टेंड अकाउंटेंट, इंडस्ट्री, तकनीकी सेक्टर में युवाओं को ट्रेनिंग दिलाने का काम करेंगे.

    सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत हम लर्न एंड अर्न के तहत कम से कम 8000 रुपये महीना देंगे. 1 जून से इसका (yuvaportal.mp.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन होगा और 1 जुलाई से पैसा मिलना शूरू हो जाएगा. इसके तहत 15 से 29 साल के युवा पात्र होंगे. वहीं सीएम शिवराज ने जनजातीय लोग कला को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के 1 हजार कलाकारों को 3 हजार रुपये प्रतिमाह फेलोशिप देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगर इंटरव्यू देने के लिए दिल्ली भी जाना पड़ा तो एमपी भवन में रहने की व्यवस्था की जाएगी.

    Share:

    MP में NIA की छापेमारी, जानिए किस मामले में हो रही पूछताछ

    Thu Mar 23 , 2023
    ग्वालियर: गजवा-ए-हिंद (ghazwa-e-hind) के मॉड्यूल मामले को लेकर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की एक टीम ने ग्वालियर (Gwalior) में छापा मारा है. जहां ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके (Bahodapur locality) में एक संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है. NIA की टीम ने करीब 2 घंटे तक पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved