• img-fluid

    CM ने कहा, अवैध कॉलोनियां होंगी वैध, सबको मिलेगा पक्का मकान

  • February 23, 2022

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना (Chief Minister Residential Land Rights Scheme) जारी रहेगी, जिसके अंतर्गत जिनके पास रहने की जगह नहीं है, उन्हें प्लॉट देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा। हमने यह निर्णय भी किया है कि शहरों में जो अवैध कॉलोनियां (illegal colonies) हैं, उन्हें वैध कॉलोनियों (legitimate colonies) में परिवर्तित किया जाएगा। हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश की धरती पर किसी गरीब को पक्के मकान के बिना रहने नहीं देंगे। हर गरीब का पक्का मकान होगा। जिन्हें अब तक मकान नहीं मिला, वह चिंता न करें। हर दो-चार महीने में ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे और धीरे-धीरे सबके पक्के मकान बनवाए जाएंगे।



    मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के एक लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 26 हजार 500 हितग्राहियों के खातों में 250 करोड़ रुपये अंतरित किए। उन्होंने कार्यक्रम में 1925 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 50 हजार आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया और 1155 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 30 हजार नवीन आवासों का भूमि-पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने आवास योजना के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नगरों के लिए अनेक मंत्र दिए हैं। उन्होंने कहा है कि हर नगर राज्य के विकास का चेहरा बनें। सभी के लिए जीना आसान हो। उन्हें गुणवत्तापूर्ण जीवन मिले। नगर का आकार बढ़े, लेकिन असमानता कम होनी चाहिए। गरीब से गरीब व्यक्ति भी आत्मसम्मान से रहे। उन्होंने कहा कि आज एक लाख छह हजार लोगों का सपना पूरा हो रहा है। इसके लिए चार हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च होगी।



    मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश तब बनेगा, जब शहरी लोग खुशी से रहें। पहले शहरों में आवास के पट्टे दिए। अब मकान दे रहे हैं। कुछ लोग सवाल उठाते हैं। सरकार ने तय किया गरीब को पूरा हक देंगे। गरीब के राशन पर डाका डाला तो किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। सीधे जेल भेजेंगे। केंद्र और राज्य सरकार पैसे देती है। कोई बगैर मकान और न रहे। उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश में भूमि का पट्टा देने का अभियान जारी रहेगा। अवैध कालोनी वैध कर दी जाएगी।

    उन्होंने लोगों से अपील की कि निकायों के स्वच्छता अभियान में सभी योगदान दें। संकल्प लें हमारा शहर स्वच्छ रहे। उन्होंने इंदौर का उदाहरण देते हुए कहा कि इस महानगर की जनता स्वच्छता अभियान से जुड़ गई है। इसीलिए इंदौर स्वच्छता के मामले में लगातार सिरमौर बना हुआ है। धर्मगुरु, गणमान्य नागरिक सहित सभी वर्गों से अपील की कि इस दिशा में काम करेंगे।

    चौहान ने कहा कि साल में एक दिन ग्राम, शहर, कस्बे का ज्न्मदिवस मनाओ। भोपाल में एक जून को जन्म दिवस मनाया। जिद, जुनून और जज्बे के बगैर कोई शहर, गांव आगे नहीं बढ़ सकता है। नागरिकों को यह जिम्मेदारी निभाना पड़ेगी। शहर ठान ले कोई भूखा नहीं रहे, तो कैसे हो सकता है। शहरों में कोई बच्चा भीख नहीं मांगेगा। सरकार पैसा लगाएगी। उन्होंने लोगों को पौधारोपण के प्रति प्रेरित करते हुए एक पेड़ लगाकर धरती का अहसान उतारने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार के लिए 25 फरवरी को कार्यक्रम होगा, जिसमें 25 लाख को रोजगार दिलाएंगे। उन्होंने सभी हितग्राहियों को बधाई दी।

    Share:

    मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने बुलाई आपात बैठक

    Wed Feb 23 , 2022
    मुंबई । प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt.) में मंत्री (Minister) नवाब मलिक (Nawab Malik) की मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में गिरफ्तारी के बाद(After the Arrest) महाराष्ट्र में एनसीपी प्रमुख (NCP Chief) शरद पवार (Sharad Pawar) और सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) में आपात बैठक बुलाई है (Called an Emergency […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved