इंदौर। भाजपा के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों का नामांकन भराने आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज यहां कहा कि यह लड़ाई धन के पुजारी और ज्ञान के पुजारी के बीच है। उन्होंने कमलनाथ पर भी जुबानी हमला किया और कहा कि उनके पास या तो कार्यकर्ताओं की कमी है या वे कार्यकर्ताओं को इज्जत नहीं देते हैं। उनका आशय विधायक संजय शुक्ला को महापौर का टिकट देने से था।
उन्होंने कटाक्ष किया कि संजय शुक्ला विधायक हैं और उन्हें महापौर का ही टिकट दे दिया है, मतलब कांग्रेस में कोई योग्य उम्मीदवार नहीं था। चौहान ने कहा कि हमने एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत रखा है और उसी सिद्धांत पर कायम है। इसी के आधार पर हमने टिकट बांटे। पुष्यमित्र भार्गव को लेकर सीएम ने कहा कि वह सभी के मित्र हैं। उनको ऐतिहासिक मतों से जिताना है और सभी 85 वार्डों से हमारे पार्षद लाना है। मुख्यमंत्री जल्दी में थे, इसलिए उन्होंने ज्यादा भाषण नहीं दिया। इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मंच पर महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के अलावा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, गोपी नेमा और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved