मेहसाणा । गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Gujarat Chief Minister Vijay Rupani) रविवार को वड़ोदरा के निजामपुरा इलाके (Nizampura area of Vadodara) में आगामी निकाय चुनाव (civic elections) के लिए एक रैली को संबोधित करते समय मंच पर बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाजपा नेताओं (BJP) ने यह जानकारी दी। 64 वर्षीय रूपाणी को मंच पर प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में वह खुद ही मंच की सीढ़ियों से उतरते दिखे। इसके बाद मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर में वड़ोदरा से अहमदाबाद ले जाया गया और यू एन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) में भर्ती कराया गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर रूपाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वक्तव्य के अनुसार, पीएम मोदी (PM Modi) ने रूपाणी से नियमित जांच कराने और आराम करने को कहा। वड़ोदरा नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ. विजय शाह ने कहा कि रूपाणी मंच पर बेहोश हो गए और मैंने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। वह ठीक थे और मंच से कार तक चलकर गए। गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने बताया कि सीएम को चक्कर थकावट के कारण आया होगा। साथ ही कहा कि उन्होंने CM से बातचीत की है और उनके अनुसार CM ठीक हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।
इसके बाद ही सीएम विजय रूपानी का बयान आया। जिसमें उन्होंने कहा कि उनको चक्कर (Faint) शायद थकावट के कारण आया होगा। क्योंकि वह लगातार यात्रा कर रहे हैं। अब सीएम पूरी तरह से सामान्य महसूस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपील की कि कोई चिंता न करे और सबको धन्यवाद दिया।
वहीं, गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून जल्द लाएगी। वड़ोदरा में आगामी निकाय चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते समय उन्होंने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम लव जिहाद के खिलाफ विधानसभा में कानून लाने जा रहे हैं। आने वाले दिनों में भाजपा सरकार लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून लाएगी। उल्लेखनीय है कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में ऐसा कानून लाया जा चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved