भोपाल। । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नए वन भवन परिसर में वन शहीद स्मारक का उद्घाटन किया। यह स्मारक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बलिदान हुए वनकर्मियों के स्मरण में बनाया गया है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने भोपाल के चंदनपुरा में बने नगरवन का भी वर्चुअली लोकार्पण किया। इसके अलावा ईको पर्यटन विकास बोर्ड के फ्लैगशिप कार्यक्रम अनुभूति वर्ष 2022-23 के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर अनुभूति रिपोर्ट का भी मुख्यमंत्री ने अनावरण किया। कार्यक्रम में प्रदेश के वन मंत्री डा. विजय शाह और वन राज्यमंत्री राहुल सिंह लोधी समेत वन विभाग के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। मध्य प्रदेश राज्य के वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वन कर्मियों के बलिदान को आने वाली पीढिय़ां जाने, इसके लिए स्मारक बनाया गया है। सफेद संगमरमर के विशाल स्तंभ में मध्य प्रदेश का नक्शा, बीच में राज्य वृक्ष बरगद और मध्य में बाघ बना हुआ है। स्मारक के निचले भाग में काले संगमरमर के ऊपर उन कारकों को दर्शाया गया है, जिनके कारण वन कर्मी बलिदान हुए। इसमें जंगली जानवरों के हमले, बंदूक की गोली, धारदार हथियारों के हमले से वन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से एवं जंगलों की भयानक आग में घिरकर हुई मृत्यु को दर्शाता है।
पचास हेक्टेयर में फैला है नगरवन
चंदनपुरा में बाघ विचरण क्षेत्र में ग्रीन इंडिया मिशन के तहत बना नगरवन पचास हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस नगरवन के लिए केंद्र सरकार के ग्रीन इंडिया मिशन ने दो करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। यह पिछले साल ही बनकर तैयार हो गया था, लेकिन नगर वन की बाउंड्री को छलांग लगाकर एक बाघ के अंदर आ जाने से इसका शुभारंभ रोक दिया गया था। जिसके चलते नगर वन को बाघ से सुरक्षित करने के लिए 11 फीट की ऊंची टाइगर प्रूफ फेंसिंग लगा दी गई है। पहले नगर वन में मुख्यमंत्री जाने वाले थे, लेकिन लगातार हो रही वर्षा के कारण वहां कीचड़ हो गया, इसलिए लोकार्पण कार्यक्रम वन भवन परिसर से किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved