नई दिल्ली। उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) किच्छा विधानसभा में स्थित इंदिरा गांधी खेल मैदान में नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचे। इससे पहले सीएम धामी ने निर्माणाधीन सैटेलाइट एम्स का निरीक्षण किया। उन्होंने समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, उत्तराखंड में अतिक्रमण, भूमि जिहाद और थूक जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
धर्म परिवर्तन की नहीं दी जाएगी अनुमति : सीएम धामी
उधम सिंह नगर के किच्छा में बीते रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड में धर्म परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी, अतिक्रमण की अनुमति नहीं दी जाएगी, भूमि जिहाद की अनुमति नहीं दी जाएगी। कुछ लोग प्रदेश में थूक जिहाद कर रहे है, लेकिन उत्तराखंड में थूक जिहाद की अनुमति नहीं दी जाएगी।‘
जल्द ही आ सकता भूमि कानून
इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में दंगा, आगज़नी, सरकारी संपत्ति व गैर सरकारी जमीन को नुकसान पहुंचाने वाले दंगाईयों से भरपाई की जाएगी। उत्तराखंड में लैंड जिहाद और थूक जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा जल्द ही भूमि कानून भी लाने वाले है। साथ ही उत्तराखंड के लिए यदि उन्हें कठोर फैसले लेने पड़ेंगे तो वो लेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved