• img-fluid

    चार धाम यात्रा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया बड़ा फैसला, कहा, संदिग्धों पर रहेगी नजर

  • April 19, 2022


    देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले माह से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर (Regarding Char Dham Yatra) सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बड़ा फैसला लिया है (Took a Big Decision) । धामी ने कहा कि यात्रा के दौरान संदिग्धों पर नजर रखी जा सके (Suspects will be Monitored), इसलिए सत्यापन की व्यवस्था शुरू की जाएगी।


    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कहा कि चारधाम यात्रा क्षेत्र में आने वाले संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाएगी। इतना ही नहीं मिल रही शिकायतों के आधार पर सरकार जल्द ही इस क्षेत्र में बाहरी लोगों का सत्यापन ड्राइव भी कराएगी।

    आपको बता दें कि उत्तराखंड में अगले माह से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल बीते दिनों संतों ने मांग की थी कि चारधाम यात्रा क्षेत्र में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। इस पर सीएम धामी ने कहा कि सरकार के संज्ञान में यह विषय है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा पर जाने से पहले लोगों का सत्यापन किया जाएगा। धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान यूपी, दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों से प्रदेश में आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के लिए सत्यापन की व्यवस्था की जाएगी। ताकि चारधाम यात्रा में किसी भी तरह की अव्यवस्था होने पर स्थिति से निपटा जा सके। मुख्यमंत्री ने सत्यापन व्यवस्था किसी धर्म विशेष के लिए रखे जाने की बात नहीं की।

    Share:

    प्रशांत किशोर की भूमिका को लेकर कांग्रेस जल्द करेगी आधिकारिक ऐलान

    Tue Apr 19 , 2022
    नई दिल्ली । राजनीतिक रणनीतिकार (Political Strategist) प्रशांत किशोर की भूमिका (Role of Prashant Kishor) पर कांग्रेस (Congress) आधिकारिक ऐलान (Official Announcement) जल्द करेगी (Will Do it Soon) । कांग्रेस राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के मिशन 2024 के प्रेजेंटेशन पर काफी गंभीरता से विचार कर रही है। यही वजह है कि पिछले चार दिनों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved