उत्तराखंड़ (Uttarakhand) में कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के मौके पर गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि भारतीय सेना अदम्य साहस और वीरता का उदाहरण है. सीएम धामी ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना व वेटरन की मासिक पेंशन 8 हजार से बढाकर 10 हजार कर दिया गया है. इसका प्रदेश के लगभग 800 परिवारों को फायदा मिलेगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि NDA/CDS या उसके समकक्ष लिखित परीक्षा पास करने वाले पूर्व सैनिकों के बच्चों को सेना में SSB इंटरव्यू की तैयारी के लिए 50,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.हल्द्वानी में पूर्व सैनिकों के जो बच्चे हैं उनके लिए छात्रावास बनाने की लगातार मांग की जा रही थी. वहां बहुत जल्द ही पठन-पाठन में सहूलियत के लिए एक छात्रावास का निर्माण किया जाएगा. साथ ही साथ गैलंट्री अवॉर्ड के जो सैनिक हैं उन सैनिकों के सम्मान में हम कुमाऊं और गढ़वाल में दोनों जगह पर सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे.
शहीदो के घरों से लाई जाएगी मिट्टी
उन्होंने कहा कि सैन्य धाम के लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं जमीन की नपाई वगैरह हो गई है और 1 सितंबर से राज्य में सैनिक सम्मान यात्रा भी आयोजित की जा रही है. जिसके तहत शहीदों के परिजनों और वीरता पदक से अलंकृत सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं सैन्य धाम के लिए शहीदों के आंगन की मिट्टी लाई जाएगी.
शहीद के परिवारों और वीरता पद प्राप्त लोगों के किया जाएगा सम्मानित
जिसके तहत शहीदों के परिजनों और वीरता पदक से अलंकृत सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं सैन्य धाम के लिये शहीदों के आंगन की मिट्टी लाई जाएगी. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
सीएम ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में खराब परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को मार भगाया था. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में देश की सीमा की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा. उत्तराखंड में भी देश के लिये बलिदान की परम्परा रही है. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार सैनिकों और पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार वालों के बेहतरी के लिए संकल्पबद्ध है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved