img-fluid

ड्यूटी के दौरान बेटी को लिए डीएसपी मोनिका सिंह की CM ने की प्रशंसा

October 20, 2021

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) मंगलवार को अलीराजपुर जिले के प्रवास थे। इस दौरान महिला डीएसपी मोनिका सिंह (Female DSP Monika Singh) अपनी डेढ़ साल की बेटी मायरा को साथ लिए ड्यूटी कर रही थीं। मुख्यमंत्री चौहान की नजर अपनी बेटी को खुद से बांधे खड़ी डीएसपी मोनिका सिंह (Female DSP Monika Singh) पर पड़ी। वे हेलीकाप्टर के पास से लौटकर वापस आए और बच्ची को दुलारते हुए डीएसपी के काम की प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “अलीराजपुर यात्रा के दौरान मैंने देखा कि डीएसपी मोनिका सिंह अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी पर तैनात थीं। अपने कर्तव्य के प्रति उनका यह समर्पण अभिनंदनीय है। मध्यप्रदेश को आप पर गर्व है। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं और लाडली बिटिया को आशीर्वाद देता हूं।”



डीएसपी मोनिका सिंह धार में पदस्थ हैं, जबकि उनके पति प्राइवेट जॉब में हैं। वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। मुख्यमंत्री चौहान के दौरे को लेकर मोनिका सिंह की मंगलवार को अलीराजपुर जिले में विशेष ड्यूटी लगी थी। उनके परिवार में बच्ची को संभालने के लिए फिलहाल कोई नहीं था, इसलिए वे ग्राम झोडराड में हेलिपैड पर ड्यूटी के दौरान दो दिन से उसे अपने साथ रखे थीं। वे अपने कर्तव्य के साथ बेटी मायसा को भी संभालती रहीं। मुख्यमंत्री चौहान जब हेलीपैड पर पहुंचे तो उस दौरान डीएसपी, अटेंडेंट के पास मायसा को छोड़कर वायरलेस सेट हाथ में लिए ड्यूटी में जुटी थीं। तभी बेटी फिर रोने लगी और उन्होंने फिर उसे गोद में लिया और बेल्ट से खुद से बांध लिया। मुख्यमंत्री ने जब उन्हें देखा तो वापस लौटे और आकर मायसा को दुलारा और डीएसपी से कहा कि आप बहुत अच्छा काम कर रही हैं। एजेंसी

 

Share:

जमानत नामंजूर होने के बाद हाई कोर्ट पहुंचे Aryan Khan के वकील, कल सुबह होगी सुनवाई

Wed Oct 20 , 2021
  मुंबई: मुंबई के NDPS कोर्ट द्वारा शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान की जमानत नामंजूर (Aryan Khan bail rejected) किए जाने के बाद अब उनके वकीलों ने हाई कोर्ट का रुख किया है. आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे और अमित देसाई ने जमानत के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved