• img-fluid

    सीएम ने भोपाल पुलिस के कार्य को सराहा

  • July 21, 2020

    • नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी पर की कार्रवाई सराहनीय

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कानून व्यवस्था के विषय पर मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी,डीआईजी, सहित डीजीपी और चीफ सेकेट्री के साथ बैठक की थी। इस दौरान मु य मंत्री ने भोपाल पुलिस की पीठ थपथपाई। सीएम ने पुलिस के कार्य की सरहाना करते हुए शुभकामनाएं दी। आगे भी इसी प्रकार अपराधियों की कमर तोडऩे की नसीहत दी। सीएम ने नाबालिगों से यौन शोषण करने वाले आरोपी प्यारे मियां पर की जा रही पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई को मिसाल बताया।

    कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह भोपाल पुलिस ने पिछले दिनों नाबालिक लड़की के मामले में तथाकथित पत्रकार प्यारे मियां को तुरंत गिर तार किया। जिस प्रकार कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके नेटवर्क को ध्वस्त किया है उसके लिए भोपाल पुलिस बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल जिला पुलिस के एडीजी उपेंद्र जैन और डीआईजी इरशाद वाली तथा उनकी टीम ने जिस प्रकार काम किया वे बधाई के पात्र हैं। प्रदेश के अन्य जिलों की पुलिस को भी भोपाल पुलिस से नसीहत लेना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को बेनकाब करके उन्हें सजा दिलवानी है। देह व्यापार और छेड़छाड़ जैसे अपराध करने वालों को चिन्हांकित कर उन पर कार्यवाई की जाए। सीएम ने साफ किया किया की बड़े अपराधी जिला बदर हो इनके अवैध निर्माण तोड़े जाएं इनको चिन्हांकित करके सबक सिखाएं, जो बड़े आपराधिक तत्व हैं उन्हें चिन्हित करके खत्म करना हमारा लक्ष्य है।

    Share:

    मामूली विवाद के बाद पड़ोसी ने युवक के पेट में चाकू घोंपा

    Tue Jul 21 , 2020
    भोपाल। गौतम नगर इलाके में कल देर रात मामूली कहासनुी को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने एक युवक के पेट में चाकू घोंपकर उसे लहुलूहान कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved