• img-fluid

    गोवा के CM बोले- राज्य में 90 फीसदी अपराध प्रवासी मजदूरों ने किए

  • May 02, 2023

    पणजी (Panaji)। गोवा (Goa ) के मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत (Chief Minister Dr Pramod Sawant) राज्य में अपराध की बड़ी वजह (major cause of crime) प्रवासी मजदूरों (migrant workers) को बता रहे हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए ‘लेबर कार्ड’ (‘Labor Card’) हासिल करने की अपील की। उन्होंने कहा है कि कार्ड के जरिए सरकार के पास मजदूरों का डेटा होगा। उनका मानना है कि गोवा में अपराध करने के बाद ये मजदूर अपने गृहराज्य लौट जाते हैं, जहां से उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है।

    राजधानी पणजी (Capital Panaji) में आयोजित लेबर डे प्रोग्राम में उन्होंने कहा, ‘गोवा में काम कर रहे हर प्रवासी मजदूर के पास लेबर कार्ड होना चाहिए। हमने लेबर कार्ड मुहैया कराने का वादा बजट में भी किया था। यहां अपराध करने के बाद प्रवासी मजदूर अपने राज्य लौट जाते हैं और उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है। अगर हम अनुपात देखेंगे, तो गोवा में हुए… अधिकतम… 90 फीसदी अपराध प्रवासी मजदूरों ने किए हैं। फिर चाहे वे बिहार, उत्तर प्रदेश या अन्य इलाकों से हों।’


    सीएम सावंत ने यह भी कहा कि सभी मजदूरों को कार्ड जारी किए जाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए 2 NGOs को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा जल्दी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्ड जारी होने के बाद पुलिस को अगर जरूरत पड़ती है, तो जांच में मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने मजदूरों के कल्याण के लिए फंड्स का इस्तेमाल करने के भी निर्देश दिए हैं।

    दिसंबर 2021 तक के आंकड़े बताते हैं कि गोवा की जेलों में बंद 70 दोषियों में से 43 राज्य के ही हैं। जबकि, 19 अन्य राज्यों से हैं। इनमें 8 विदेशी नागरिक भी शामिल थे। गोवा के 481 अंडरट्रायल मामलों में 227 राज्य के ही थे। 193 अन्य राज्यों और 61 विदेशी थे।

    Share:

    अतीक-अशरफ को कचहरी में मारने की थी प्लानिंग, इस गैंगस्‍टर की तर्ज पर रची गई थी कत्‍ल की साजिश

    Tue May 2 , 2023
    प्रयागराज (Prayagraj)। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में जिस तरह से गैंगस्टर जितेंद्र गोगी (Gangster Jitendra Gogi) की गोली मारकर हत्या (Murder) की गई थी, उसी तरह से कचहरी परिसर में अतीक और अशरफ (Atiq-Ashraf ) को मारने की प्लानिंग थी। अतीक और अशरफ की हत्या में पकड़े गए तीनों शूटरों (shooters) की यही प्लानिंग थी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved