पटना (Patna)। लोकसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बड़ा दांव खेला है। और सियासी मैदान नें राम के बदले सीता को लेकर आए हैं। एक तरफ पीएम मोदी अगले साल जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। तो वहीं उससे पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सीतामढ़ी में जानकी मंदिर का शिलान्यास कर भाजपा को सकते में डाल दिया है। और अब आगामी लोकसभा चुनाव में श्रीराम को मां सीता से चुनौती मिलने वाली है।
बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम मंदिर (मां जानकी जन्मभूमि) परिसर के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुनौराधाम परिसर एवं सीताकुंड का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने पुनौराधाम मंदिर के विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि मंदिर प्रांगण में स्थित सीताकुंड को ठीक ढंग से विकसित करें। उसका सौंदर्यीकरण बेहतर तरीके से कराएं। विकास कार्य पूर्ण होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी। यहां आकर उन्हें प्रसन्नता की अनुभूति होगी। पुनौराधाम मंदिर में सीता वाटिका और लव-कुश वाटिका का भी निर्माण होगा।
[relopst]
रामायण सर्किट के अहम स्थलों में पुनौराधाम
पुनौराधाम, बिहार में रामायण सर्किट से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है। इसके विकास के लिए मंदिर के चारों ओर एक छतदार परिक्रमा पथ का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें बलुआ पत्थर का उपयोग कर उत्कृष्ट वास्तुकला का समावेश किया जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देकुली धाम में 11.29 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने देकुली धाम परिसर में स्थित तालाब का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत तालाब का सौंदर्यीकरण ठीक ढंग से कराने का निर्देश दिया।
नीतीश ने की भुवनेश्वर नाथ की पूजा
इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि तालाब के चारों तरफ घाट का निर्माण कराएं ताकि यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में सहूलियत हो। इसके पश्चात् देकुली धाम पहुंचकर मुख्यमंत्री ने बाबा भुवनेश्वर नाथ की पूजा अर्चना की एवं राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान पर्यटन विभाग द्वारा देकुली धाम में उपलब्ध कराई जानेवाली पर्यटकीय सुविधाओं के विकास पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गई। देकुली धाम प्रबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री को अंग वस्त्रत्त् एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। इसके पहले पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने देकुली धाम में उपलब्ध कराई जाने वाली पर्यटकीय सुविधाओं के संबंध में सीएम को विस्तृत रुप से अवगत कराया।
देकुली धाम में चारों दिशाओं से होंगे प्रवेश द्वार
देकुली धाम में चारों दिशा में होगा प्रवेश द्वार देकुली धाम के विकासात्मक प्रस्तावित योजना में मंदिर के चारों दिशा में द्वार का प्रावधान किया गया है। मुख्य द्वार पश्चिम की तरफ से तालाब के समीप किया गया है, जहां से श्रद्धालु जल लेकर जलाभिषेक के लिए मंदिर में प्रवेश करेंगे। मंदिर परिसर के पूरे क्षेत्र में नये फ्लोर और दो मंजिला भवन का निर्माण प्रस्तावित है। इसके भूतल पर सामुदायिक कार्यों व सेवाओं हेतु कमरे और ऊपरी तल पर डॉरमेटरी का निर्माण होगा। मंदिर के निकट एनएच 104 के दूसरी तरफ पार्किंग हेतु चिह्नित स्थल पर पेवर ब्लॉक के साथ फ्लोर व चहारदीवारी बनेंगे।
पुनौराधाम शांति मंडप बनेगा
सीएम नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम मंदिर परिसर के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। पुनौराधाम में पर्यटकों की सुविधा के लिए जानकी महोत्सव मैदान में वाहनों के लिए पार्किंग, कैफेटेरिया आदि का निर्माण प्रस्तावित है। ध्यान के लिए शांति मंडप का निर्माण सीता वाटिका के समीप किया जाएगा। मौके पर विप सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, मंत्री विजय चौधरी, मो. जमा खान, रामचंद्र पूर्वे, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार व गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved