पटना (Patna)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की वाराणसी में होने वाली रैली रद्द (Varanasi rally canceled) हो गयी है। 24 दिसंबर को बनारस के रोहनियां में नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की रैली होने वाली थी. लेकिन जगह नहीं मिलने की बात कह जेडीयू नेतृत्व ने रैली को स्थगित कर दिया है.
मुख्यमंत्री की बनारस में प्रस्तावित रैली स्थगित होने के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया भी मिलनी शुरू हो गई है. भाजपा व सहयोगी दलों ने सीधे सीएम नीतीश को निशाने पर लिया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने जेडीयू और नीतीश कुमार का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि आखिर वे किस मुंह से उप्र में रैली करने जाएँगे ?
पूर्व मंत्री संतोष मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक सलाह भी दी है. उन्होंने कहा है कि मेरी मुख्यमंत्री जी को नेक सलाह है.आप भी अपनी राजनीति के आखिरी बेला में काशी घूम आएँ.. मोदी जी का विकास देख आएं. मोदी मॉडल को आँखों से निहार लें। महादेव का दर्शन करेंगे.. गंगा स्नान कर लेंगे… अब और क्या चाहिए ?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved