img-fluid

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे CM नीतीश कुमार, बोले- हमलोग एकजुट हैं

December 06, 2023

पटना: इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं शामिल होने की खबरों के बीच बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कहा कि वह इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में नहीं जाने का सवाल ही नहीं है. मैं तो गठबंधन के लोगों से कहना चाहता हूं कि जल्द से जल्द सारी बाते फ़ाइनल हो जाए तब ठीक रहेगा. अब समय नहीं है.

नीतीश कुमार ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हूं. वहीं नीतीश कुमार ने बताया कि 10 दिसंबर को पटना में होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भी वह शामिल होंगे. बता दें, इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. वहीं नीतीश कुमार ने चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. कांग्रेस को भी अच्छा वोट मिला है.


नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य के हित में अपना काम करता रहता हूं. हमलोग पूरी तरह से एकजुट हैं. 100 डिग्री से कम बुखार था. खांसी और जुकाम था, जानबूझकर पांच दिन घर में थे. तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से ही बैठक में नहीं जाने वाला था. वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि ये लोग देश में जाति आधारित गणना कराते तो कितना फायदा होता. विशेष राज्य का दर्जा मिल जाय तो कितना बिहार का विकास होता. बिहार एक पौराणिक धरती है, विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो काफी अच्छा होगा.

बता दें, सियासी गलियारे में मंगलवार से ही यह खबर सामने आ रही थी कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 दिसंबर को दिल्ली में होने INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे. बताया जा रहा था कि बीमार होने की वजह से नीतीश कुमार बैठक में शामिल नहीं होंगे. हालांकि इस बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा मौजूद होने की बात सामने आई थी. लेकिन, फिर बाद में आई खबर के मुताबिक 6 दिसंबर को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया था.

Share:

घोड़े के खून से एंटीबॉडी लेकर किया युवक की जानलेवा बीमारी का इलाज

Wed Dec 6 , 2023
पहली बार एटीजी थैरेपी से अप्लास्टिक एनीमिया से पीडि़त मरीज का इलाज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से 3 महीने इलाज के बाद कल होगी युवक की घर वापसी इंदौर, प्रदीप मिश्रा। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदौर (Super Specialty Hospital Indore) में पहली बार दुनिया की खतरनाक जानलेवा बीमारियों में से एक अप्लास्टिक एनीमिया से पीडि़त गम्भीर मरीज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved