पटना । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Bihari Vajpayee) की पुण्यतिथि (Death Anniversary) 16 अगस्त को राज्य सरकार ने राजकीय समारोह (State ceremonies) के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय (Cabinet Secretariat) ने संकल्प जारी कर दिया है। संकल्प के अनुसार देश के बहुमुखी विकास में अटल बिहारी वाजपेयी के महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए हर वर्ष 16 अगस्त को उनकी पुण्यतिथि राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार की सुबह ही उनकी पुण्यतिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
इससे पहले आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ पाटलिपुत्र पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके परबीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मेरा परम सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुझे भी उनके मंत्रिपरिषद में मंत्री बनने का सौभाग्य मिला था। अटल जी हम सबों के अभिभावक थे। देश के महान नेता थे, नीतीश कुमार जी का अभिनंदन कि आज उनकी पुण्यतिथि पर एक राजकीय कार्यक्रम की घोषणा की गई है। तो अब उनके जन्मदिवस और पुण्यतिथि दोनों पर राजकीय समारोह होगा। यह बहुत ही गर्व और गौरव की बात है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सांसद रविशंकर प्रसाद व देवेश चन्द्र ठाकुर, विधायक प्रमोद कुमार व संजीव चौरसिया मौजूद थे।
इसके अलावा विधान पार्षद संजय गांधी व कुमुद वर्मा, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने भी स्व. वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों का गायन किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved