सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी (Seoni in Madhya Pradesh) में गो हत्याकांड पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि गोवध अधिनियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 1 महीने में गोवंश अधिनियम के तहत 550 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए हैं. 7000 से ज्यादा गोवंश को बचाया भी गया है. सिवनी में हुई घटना के बाद प्रदेश सरकार ने कलेक्टर और एसपी को बदल दिया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि सिवनी में एडीजी स्तर के अधिकारियों का दल भेजा गया है. गो हत्याकांड में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद मध्य प्रदेश में और सख्ती दिखने की संभावना है. गोवंश का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सिवनी मध्य प्रदेश का बॉर्डर है. इसलिए बॉर्डर वाले इलाके में सतर्कता बरतने की और भी जरूरत है. मध्य प्रदेश की सीमाओं पर गोवंश परिवहन पर चौकसी बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि गोवध जैसे गंभीर मामले में लिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. बता दें कि दो दिन पहले 40 से अधिक गायों के शव मिलने के बाद सनसनी मच गयी थी. मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गो हत्या में शामिल दो आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved