भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) आज शनिवार को टीकमगढ़ जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने यहां लाड़ली बहना कार्यक्रम के तहत बहनों से राखी बंधवाई। इस दौरान प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपये और रक्षाबंधन का शगुन 250 रुपये, यानी कुल 1500 रुपये ट्रांसफर किये।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर 12 बजे के करीब टीकमगढ़ पुलिस लाइन पहुंचें। जहां पर उन्होंने एक पेड़ मां के नाम का पौधारोपण किया। इसके बाद टीकमगढ़ शहर के गंजी खाना में जनसभा और कार्यक्रम को संबोधित किया। सभा स्थल पर बनाए गए मंच पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री का बुंदेलखंड के लोक नृत्य मोनिया से स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है, सीएम यादव ने इनका अवलोकन भी किया।
बता दें कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि टीकमगढ़ वाले जो मांगेंगे वह सभी मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में बुंदेलखंड को सब ठन ठन गोपाल मिला है। उन्होंने कहा बुंदेलखंड की सबसे बड़ी परियोजना की केन बेतवा सिंचाई का सितंबर में भूमि पूजन होने जा रहा है। आने वाले समय में बुंदेलखंड पंजाब से भी आगे बढ़कर होगा और उन्होंने किसानों से अपील की कि वह अपनी जमीनों को ना बेचे क्योंकि आने वाले समय में बुंदेलखंड की जमीन सोना उगलेगी। किसान साम्मन निधि पर भी उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और भारत सरकार द्वारा किसानों की भलाई के लिए सम्मान निधि दी जाती है और इसे कभी बंद नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संबोधन के दौरान बुंदेलखंड की वीरता के इतिहास को याद किया। उन्होंने कहा कि मुगल से लेकर ब्रिटिश कालीन तक बुंदेलखंड कभी झुका नहीं है और यहां पर रानी लक्ष्मीबाई से लेकर राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त ने भी जन्म लिया है। उन्होंने बुंदेलखंड की वीरता की तारीफ की और सभी को नमन किया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव टीकमगढ़ शहर के स्टेडियम में मंच के पास ही प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन यानी राखी बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां पर मुख्यमंत्री ने पहले विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया, इसके बाद वह सीधे लाडली बहनों के पास पहुंचे और उनसे अपनी कलाई पर राखी बधवाई। सूत्र बताते हैं कि इस राखी बांधने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को आमंत्रित किया गया था।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार प्रयास कर रही है कि पहले संभाग स्तर पर इसके बाद हर जिला मुख्यालय पर उद्योग स्थापित हो, जिससे कि बेरोजगारी कम हो। इसके साथ ही उन्होंने टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज का शीघ्र भूमि पूजन करने की बात कही और इसके साथ कहा कि दूध बेचने वाले किसानों को मध्य प्रदेश सरकार बोनस देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved