भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में करोड़ों का निवेश आ रहा है। इस बीच रूस के उल्यानोस्क के गवर्नर (Governor of Ulyanovsk, Russia) ने मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) से मुलाकात की। इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार और रूस के उल्यानोस्क के गवर्नर के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। प्रदेश के मुखिया मोहन यादव की सरकार प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और ज्यादा विकसित करने की योजना पर काम कर रही है।
इसके तहत भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में इस पर मंथन किया गया। इसी कड़ी में सीएम मोहन से रूस के उल्यानोस्क के गवर्नर अलेक्सी रुस्किख ने मुलाकात की। इस दौरान उल्यानोस्क और मध्य प्रदेश सरकार के बीच एक MoU पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
मध्य प्रदेश सीएमओ के एक्स अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर लिखा गया कि रूस के उल्यानोस्क के गवर्नर ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025, भोपाल में आपसी सहयोग के लिए रूस के उल्यानोस्क के गवर्नर और मप्र सरकार के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
इसके अलावा एमपी के भोपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि कृषि के क्षेत्र में मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य है। यहां ऑर्गेनिक फार्मिंग में काफी संभावनाएं है। उन्होंने इन्वेस्टर्स से बातचीत करते हुए देश की हृदयस्थली में इन्वेस्ट करने और विकसित भारत की अद्वितीय यात्रा में सहभागी बनने की बात कही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved