img-fluid

CM मोहन यादव चुल्लू भर पानी में डूब मरो, जानें जीतू पटवारी ने क्यों कही ये बात

May 01, 2024

भोपाल। जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने कहा आदरणीय गृहमंत्री (home Minister) जी, आदरणीय मुख्यमंत्री (Chief Minister) जी, अभी 10 साल की बच्ची के साथ भाजपा (BJP) नेताओ ने झाबुआ के जोबट में रेप (Rape) किया। मैं उसके परिवार से मिलकर आया मुझ पर आपकी सरकार ने FIR कर दी मैं क्यों मिलकर आया। भोपाल में 8 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है। क्या आप जागोगे। प्रदेशवासियों देखो जिन बेटियों के साथ रेप होता है उनके परिवार वालों से मिलने पर यह FIR करते हैं। यह अहंकार की पराकाष्ठा नहीं है तो क्या है। जिसके साथ अत्याचार हुआ है उससे मिलने भी नहीं देंगे और अत्याचार (Atrocity) करने वालों को बचाएंगे। यह व्यवहार सरकार (Goverment) का है कृपया कर मोहन यादव (Mohan Yadav) जी चुल्लू भर पानी में डूब मरो।

आप मुख्यमंत्री हो आप गृहमंत्री भी हो ऐसे मामले होने के बाद भी आप कैसे मुस्कुरा लेते हो। रोज भाषण देते हैं कहते हैं बजाओ ताली। रेप होता है इसलिए बजाएं ताली, इसलिए बजे ताली के जहां उज्जैन के आप हो वहां पर वहां सरपंच और उनकी पत्नी की हत्या कर दी जाती है। 30 साल में सबसे ज्यादा अगर कहीं क्राइम हो रहा है तो वह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हो रहा है। 2 लाख बहने यहां से गायब हो गई रोज 17 बलात्कार होते हैं इसलिए ताली बजाएं। शर्माना चाहिए मुख्यमंत्री जी को मेरे पर FIR की। इसलिए कि मैं परिवार से मिला। मुझे फैंसी दोगे तो भी मिलुँगा।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

जीतू पटवारी ने कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बताया बेहोश
गोविंद राजपूत बेहोश है बेहोशी के कई कारण हो सकते हैं। सत्ता की बेहोशी भी हो सकती है और तरीके के भी बेहोशी हो सकती है। वह होश में आएंगे तब बात करेंगे। गोविंद सिंह राजपूत ने दिया था जीतू पटवारी द्वारा 7 मई के बाद बीजेपी ज्वाइन करने का बयान।

राहुल गांधी द्वारा संविधान की कॉपी दिखाने पर भाजपा ने इसकी शिकायत की है
जीतू पटवारी बोले कि क्या हाथ में लेना और यह कहना कि इस संविधान की रक्षा करना है यह अपमान है। आजादी के बाद आज देश में बहस है संविधान को बचाने की। मीडिया का फ्रीडम बचा रहे इसकी लड़ाई है। मौलिक और राजनीतिक अधिकार खतरे में आ गए हैं। आरक्षण खतरे में आ गया बाबा साहब अंबेडकर का अपमान हो रहा है। कई भाजपा नेताओं ने देश के संविधान को बदलने की बात कही है।अब बीजेपी नेता सफाई दे रहे हैं कि संविधान खतरे में नहीं है मैं पूछता हूं यह स्थिति निर्मित ही क्यों हुई।

प्रधानमंत्री द्वारा मुस्लमानाओ पर दिए गए बयान पर बोले जीतू
प्रधानमंत्री के पास 10 सालों में बताने के लिए कोई सकारात्मक पहलू नहीं है। उनके पास मंगलसूत्र है नफरत है गृहणा है बटवारा है जातिगत और धार्मिक बातें करके वोट लेने की पहल है। कभी 10 साल में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास क्या भूल गए वह नारा। 140 करोड लोग मोदी परिवार हैं भूल गए यह बात। सलमान खुर्शीद के भतीजी के बयान पर बोले कि ऐसे लोग जो नफरत और गृहणा की बात करते हैं कांग्रेस उनका क्रिटिसिज्म करती है।

Share:

1 लाख से अधिक निकाले तो आएंगे निगरानी टीम की नजर में

Wed May 1 , 2024
14 प्रत्याशियों को दी ट्रेनिंग…व्यय लेखा रजिस्टर भरने के तरीके सिखाए इंदौर। नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद 14 प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में हैं। 29 अप्रैल को देर शाम चिह्न प्रदान किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने कल 14 प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों और जरूरी नियमों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved