भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) आखिरी दौर में हैं, और अब सभी को चार जून को रिजल्ट का इंतजार है. वहीं इसस पहले आज भोपाल (Bhopal) के बीजेपी मीडिया सेंटर (BJP Media Centre) में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की मीडिया को संबोधित किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी 29 में से 29 सीटें जीतेगी. वहीं सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस बार कांग्रेस (Congress) ने मध्य प्रदेश में इतिहास रच दिया है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 29 में से 27 सीटों पर ही चुनाव लड़ा है. कांग्रेस में हिम्मत ही नहीं बची की बराबरी से चुनाव लड़ ले. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुनाव प्रबंधन को लेकर जानकारी दी.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हम 29 में से 29 सीटें ही जीतेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कन्हैया बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैसा ही रहा कि “मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है. ठीक वैसा ही मध्य प्रदेश में हुआ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने चुनाव लड़ा.”
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा,”चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने 100 प्रतिशत बूथ जीतने का दावा किया था, लेकिन मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि प्रदेश में हम 80 प्रतिशत बूथ पर विजयश्री हासिल करेंगे. वीडी शर्मा ने बताया कि 2019 के चुनाव में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 58 प्रतिशत वोट मिले थे, लेकिन इस चुनाव में हम 10 प्रतिशत वोट की बढ़त बनाएंगे और हमें 68 प्रतिशत वोट मिलेंगे.”
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि चुनावोों के दौरान प्रदेश के 2 हजार 70 नेताओं ने 10 हजार 99 शक्ति केन्द्रों पर नुक्कड़ सभा की. उन्होंने बताया कि बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर 2 लाख 82 हजार 242 नए कार्यकर्ताओं ने ज्वाइनिंग की. वीडी शर्मा ने कहा कि 14 अप्रैल बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर बीजेपी ने प्रदश में 66 हजार 826 स्थानों पर कार्यक्रम किए. इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रदेश में 5300 सामाजिक बैठक आयोजित की, जिसमें – 6 लाख से अधिक लोगों को इसमें सम्मिलित किया.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, “मध्य प्रदेश में बीजेपी वर्सेस कांग्रेस ही रहा है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने धीरे-धीरे कर पतन की स्थिति में है.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मनोबल कितना गिर हुआ है, इसका एहसास भी हम सभी को हुआ. सीएम ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की आंधी चली थी, लेकिन जब केजरीवाल हमारे पीएम मोदी के सामने बनारस से चुनाव लड़ने पहुंचे तो पीएम ने उन्हें भी पटकनी दे दी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved