• img-fluid

    CM मोहन यादव बोले जारी रहेगी ‘लाडली बहना योजना’, कांग्रेस ने किया था बंद होने का दावा

  • March 27, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर एक बार फिर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि लाडली बहना योजना सहित महिलाओं (Womens) से जुड़ी उन तमाम योजनाओं को कभी बंद नहीं किया जाएगा, जो वर्तमान में जारी हैं. इस मौके सीएम मोहन यादव ने आश्वासन दिया कि अगले चुनाव तक भी लाडली बहना योजना बंद नहीं की जाएगी.

    बीते साल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लाडली बहना योजना का खूब फायदा मिला. इसी का परिणाम है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले भी लाडली बहना योजना को लगातार भुनाने की कोशिश की जा रही है.

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने होली के दूसरे दिन महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता यह दावा कर रहे थे कि लाडली बहना योजना विधानसभा चुनाव के बाद बंद हो जाएगी. कांग्रेस का यह सफेद झूठ जनता के सामने आ गया है.

    ‘योजना का बढ़ाया जाएगा दायरा’
    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश में महिलाओं से जुड़ी किसी भी योजना को आने वाले समय में भी बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि योजनाओं का दायरा और बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है, लेकिन बीजेपी जो बोलती है वह करके दिखाती है.


    लोकसभा चुनाव में महिला वोटर्स अहम
    मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद अब लोकसभा चुनाव को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी काफी उत्साहित है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और पदाधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी. हालांकि कांग्रेस भी जोरशोर से चुनाव की तैयारियों में जुटी है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस महज एक सीट पर जीत हासिल कर पाई थी.

    लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्य प्रदेश में 12 से 15 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं. दूसरी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी को कड़ी टक्कर देने का दावा कर रहे हैं. बीजेपी के साथ कांग्रेस की भी महिला वोट बैंक पर नजर है. गौरतलब हो कि बीते विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

    लाडली बहना योजना पर एक नजर
    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना को शुरू किया था. इस योजना को शुरू करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि इस योजना से प्रदेश महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी. इस योजना के शुरू होने के बाद अर्थशास्त्री दावा कर रहे थे कि मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के कारण आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.

    लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बार फिर दोहराया कि लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी. वर्तमान में सरकार इस योजना के जरिए सवा करोड़ महिलाओं को 1250 रुपए प्रति महीना दिया जा रहा है.

    Share:

    गुलाल और कलर सिलेंडर लाने वालों पर कार्यवाही तय..इसी से हुआ गर्भगृह में हादसा

    Wed Mar 27 , 2024
    महाकाल मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो रही है पहचान-चौराहों की होली की तरह गर्भगृह की हालत कर दी उज्जैन। महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान कलर सिलेंडर और हाथों से फेंकी गई गुलाल से आरती के दौरान आग लगने के बाद मंदिर में पहली बार बड़ी कार्रवाई होने के संकेत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved