इंदौर: नगर निगम (Nagar Nigam) के धर्मदान (charity) के समापन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए कहा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा यह 5 जून से 16 जून तक जल गंगा संरक्षण अभियान (Ganga water conservation campaign) कार्यक्रम चलाया गया था, इस अभियान के तहत इंदौर (Indore) नगर निगम ने 115 कुएं 3 तालाब और 15 से ज्यादा बावड़ियो पर काम किया है और यह आगे भी जारी रहेगा.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा हम पूरे प्रदेश में 5 करोड़ 5 लाख पेड़ लगाएंगे. इसमें से 51 लाख पेड़ अकेले इंदौर में लगाए जाने है. इसके साथ ही यहां एक हेल्थ चेकअप का अभियान चलाया गया जिससे प्रेरणा लेकर कई और जगह भी प्रारंभ करेंगे.
View this post on Instagram
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved