img-fluid

CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, निवेश हासिल करने के लिए उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात

November 25, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 6 दिवसीय यूरोपीय देशों (European Countries) की यात्रा के लिए 24 नवंबर को लंदन (London) पहुंच गए. यूके में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी और प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. दरअसल, सीएम मोहन यादव यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) और जर्मनी के छह दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह उद्योगपतियों, व्यापारिक नेताओं और सरकारी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे. वह मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों को बढ़ाने पर जोर देंगे.


सीएम के इस यात्रा का मकसद एमपी में विदेशी निवेश के जरिए औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है. उनकी यह यात्रा उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा जैसे शहरों में चार घरेलू रोड शो और क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलनों की सफलता पर आधारित है. यूरोपीय देशों की यात्रा के दौरान सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक संगठनों और व्यापार जगत के नेताओं के प्रतिनिधियों से मिलेंगे. मुलाकात के दौरान वह विदेशी निवेश हासिल करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन, नवीकरणीय ऊर्जा, शिक्षा और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों पर जोर देंगे.

Share:

पाकिस्तान में शिया-सुन्नी विवाद ने फिर मचाई तबाही, अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत

Mon Nov 25 , 2024
कुर्रम: पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के कुर्रम जिले (Kurram Districts) में शिया और सुन्नी समुदायों के बीच भयानक सांप्रदायिक हिंसा (Sectarian Violence) जारी है. इस हिंसा में अब तक 80 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 150 से अधिक घायल हो गए हैं. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि 300 से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved