img-fluid

CM मोहन यादव ने रेल मंत्री वैष्णव से की मुलाकात, उज्जैन और दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की रखी मांग

August 31, 2024

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से मुलाकात कर उज्जैन और दिल्ली (Ujjain and Delhi) के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (vande bharat sleeper train) मांगी. सीएम ने बताया कि ओवरनाइट वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से महाकाल की नगरी उज्जैन आने वाले तीर्थयात्रियों को महाकाल दर्शन में सुविधा होगी.

CM यादव ने केंद्रीय मंत्री वैष्णव से राज्य में खनिज और उर्वरक की ढुलाई सुगम बनाने के लिए रेलवे सिडिंग्स की शीघ्र स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उचित मदद करने का आश्वासन दिया.


3 वंदे भारत रेलगाड़ियों को रवाना करेंगे PM मोदी
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3 वंदे भारत रेलगाड़ियों को रवाना करेंगे. अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस तीन मार्गों: मेरठ-लखनऊ; मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल पर कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी.

ये वंदे भारत रेलगाड़ियां वर्तमान में हाई स्पीड से चल रही गाड़ियों की तुलना में यात्रा समय को कम करेंगी. मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत से लगभग 1 घंटा, चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत से 2 घंटे और मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत से यात्रा समय में डेढ़ घंटे की बचत होगी.

नई वंदे भारत रेलगाड़ियां क्षेत्र के लोगों को हाई स्पीड और सुविधा के साथ यात्रा करने के लिए विश्व स्तरीय सेवा प्रदान करेंगी और तीन राज्यों- उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के लोगों की लंबी समय से चल रही मांग को पूरा करेंगी. इन वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की शुरुआत नियमित यात्रियों, पेशेवरों, व्यापारियों और छात्र समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए रेल सेवा के एक नए मानक का शुभारंभ करेगी.

Share:

युवा MP शांभवी ने दी ममता बनर्जी को नसीहत, बोलीं- बिहार की चिंता छोड़ बंगाल को संभालें

Sat Aug 31 , 2024
नई दिल्ली। बंगाल (Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के एक बयान पर सियासी घमासान मचा है। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि अगर बंगाल जला तो बिहार, झारखंड, उड़ीसा और दिल्ली भी इसकी चपेट में आ जाएंगे। इस सियासी हलचल में चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी एलजेपीआर (LJPR) की युवा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved